मिशन सुप्रभात में स्कूली बालिकाओं से बोले डीएसपी बामनिया : जीवन में आत्म विश्वास होना जरूरी

- Advertisement -

बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
अतिरिक्त महा निर्देशक महिला सैल भोपाल अरुणा मोहनराव, पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध शाखा इंदौर उज्जैन झोन रघुवीर प्रसाद श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के मार्गदर्शन पर महिला अपराध शाखा के डीएसपी घनश्याम बामनिया ने कालूवाट में बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रयोग कर गुर सिखाए। इस दौरान डीएसपी बामनिया ने कहा कि वर्तमान समय में हमें किसी पर भी हद से ज्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए, सबसे ज्यादा अपराध अपने सगे संबंधियो ने किया है। भारत में यौन शोषण के 60 फीसदी मामलों में अपने ही अपराधी बनकर सामने आ रहे हैं। हमें अपनो पर भी ज्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए।
जहां विश्वास वहीं विष-
मिशन सुप्रभात कार्यक्रम में डीएसपी घनश्याम बामनिया ने मीडिल स्कूल कालूवाट-टिमाची में स्कूली बालिकाओं से कहा कि हमें अपने आप आत्म विश्वास होना चाहिए, जहां विश्वास होता है वही विष होता है । अगर कोई आपके साथ ज्यादती करता है आपके साथ छेड़छाड़ करता है या गलत निगाह से देखता है तो आप सबसे पहले अगर स्कूल में हो तो अध्यापक को बताए, अपने मां-बाप को बताए और समीप में कोई भी पुलिस थाना हो वहां अपराधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाए। नशा करने वालो से हमेशा बच कर रहना चाहिए। इस दौरान संस्था के सीएससी ठकराव भूरिया, अंगतसिंह नरवरे, जीतसिंह चौहान, बलवंत, ठाकुर, मंडलोई, जगतसिंह बघेल, कृष्णा रावत, न्यूरा जमरा, सरपंच वेस्ता आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बृजेश खंडेलवाल ने किया व आभार ठकराव भूरिया ने माना।