मां के अंतिम संस्कार के लिऐ रुपयों की जुगाड मे रकम लेकर घुम रहा युवक

- Advertisement -

अलीराजपुर Live के लिए फिरोज खान ” बबलू” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

अलीराजपुर जिले मे साहुकारी प्रथा बंद होने के साइड इफेक्ट सामने आने लगे है बीती मध्यरात्रि मे इंदरसिंह की चोकी गांव मे वालबाई नामक महिला की मोत हो गयी उसका सुबह अंतिम संस्कार होना था मगर रुपयो का जुगाड ना हो पाने से अंतिम संस्कार नही हो पाया । उसका पुत्र जंत्रिया चांदी की एक तागली लेकर अलीराजपुर शहर के तमाम साहुकारो के पास घुम रहा है मगर कलेक्टर के आदेश के बाद कोई भी उसे गिरवी रखकर रुपये देने को तैयार नहीं है अभी भी जंत्रिया अलीराजपुर की सडको पर चांदी की तागली लेकर इस उम्मीद मे घुम रहा है कि शायद उधार मिल जाये तो अपनी मां का अंतिम संस्कार कर सके । हालांकि इस मामले मे अलीराजपुर कलेक्टर का कहना है कि उनके द्वारा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के जरिए ₹ 5 हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गयी है ।।