मरीजों के लिए समाजसेवीयों ने दिया वाहन, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

- Advertisement -

न्युज लाईव के लिये अलिराजपुर से विशेष संवाददाता फिरोज खान (बरझर) की रिपोट

” मुख्यमंत्री शिवराज ने माधुसिह की पहल की सराहना ”

23 जुलाई को चशे आजाद को नमन् करने पहुचे प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिह चोहान ने भाबरा के समाज सैवी नारायन अरोङा भाबरा व राजैशजी पाठक बालाघाट दारा दि गई  गरीबो के लिये निशुल्क उपचार हेतु महेन्दा गाङी को हरी झण्ङी देकर रवाना किया । साथ ही शिवराज ने अनोखी पहल पर प्रसंन्नशा जाहिर भी कि ।

यदी जिले कै हर गाव हर शहर मे समाज सेवा को लेकर जागरूक हो तो शासन से मिलने वाली योजनाओ के साथ समाज सेवी संस्थाओ से भी गरीब तबको तक लाभ मिल सकता है

आजाद नगर मे ऐसे ही राज राजैश्वरी सेवा संस्था ने संरक्षक विधायक माधुसिह ङावर की राय पर  नारायण अरोङा व राजेश पाठक ने गरीबो के लिये अनोखी पहल की शुरूआत की है । इस गाङी को जो वक्ती गरीबी रेखा मे है व गभीर मरीज है या एक्सीङेन्ट हुआ ऐसै मरीजो को ङीजल सहित गाङी दाहोद से लेकर बङोदा , अहमदाबाद तक निशुल्क रहेगी । किसी भी प्रकार का टोल टेक्स से देकर कोई खचॅ नही देना होगा ।  इससे पहले भी नारायण अरोङा गरीबो के लिये आगे आये है । साथ सदस्य मुशीर शैख ने भी समाज सैवा को लेकर मकान मे आग बुझाने से लेकर ब्लङ गुप मे सहयोग करने जैसे कदम उठाये व हर समय मदद को तैयार रहते है । यदी कोई व्यक्ति सिरियस हो तो भुपेन्द ङावर , राजेश अरोङा , नारायण अरोङा , राजेश जैन , मुशीर शैख , मनोज ( बन्टी ) ङोसी से तत्काल सम्पकॅ कर सकते है

 

IMG-20150724-WA0684