मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जुटा प्रशासन, मतदाता मार्गदर्शिका वितरित कर समझाया मतदान का महत्व

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 क्षेत्र में इन दिनों विधानसभा चुनाव की धूमधाम अंतिम चरण में है । इस चुनाव में मतदाताओं को रिझाने में जहां राजनीतिक पार्टियां तथा निर्दलीय प्रत्याशी जी जान लगा रहे हैं । वही निर्वाचन विभाग भी अधिक से अधिक मतदान कराने तथा कोई मतदाता न छूटे यह प्रयास कर रहा है जिसके तहत घर-घर मतदाता पर्चियों तथा मतदाता मार्गदर्शिका शायद पहली बार घर घर बांटी जा रही है।जैसा की विदित है । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था चुनाव में विजई होने के लिए जहां राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता दिन रात एक कर रहे हैं । वही मुख्य निर्वाचन अधिकारी मध्य प्रदेश के दिशा निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश अनुसार क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा आवेशित अधिकारी कर्मचारी भी घर-घर जाकर वोटर पर्चियो एवं मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण कर रहे है। आम्बुआ तथा आसपास के क्षेत्र में यह कार्य किया जा रहा है कार्य में पटवारी रामेश्वर गुप्ता, कुंवर सिंह चौहान,राधुसिंह जमरा तथा बीएलओ  मुकाम सिंह डुडवे, फतेसिंह रावत कैलाश मंडलोई एवं भारत सिंह रावत जुटे हुए हैं इससे मतदाताओं में खुशी है क्योंकि । उन्हें नवीन नियम पता चल रहे हैं मतदाता पर्ची के लिए उन्हें राजनीतिक दलों के कार्यालय के पास नहीं जाना पड़ेगा वह सीधे मतदान हेतु केंद्र जाकर मतदान कर सकेंगे।