मकान जलकर खाक हो गया था : सामाजिक संगठन आकास- अजाक्स ने दी राहत सामग्री

- Advertisement -

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

अलीराजपुर जिले के बाबादेव फलिया ग्राम बेहड़वा में हिरला पिता गलु का मकान कुछ दिन पहले अचानक आग लग जाने से पूरी तरह जलकर खाख हो गया था। सारी घरेलू सामग्री नष्ट हो जाने से घर परिवार चलाने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ भी सामग्री नही बचा पाई है, जिसकी जानकारी आदिवासी समाज कोर कमेटी अलीराजपुर को प्राप्त हुई। गुरुवार शाम को कमेटी के सदस्य जय आदिवासी युवा शक्ति के विक्रम चौहान, अरविंद कनेश , दिनेश रावत तथा अजाक्स जिला उपाध्यक्ष रतनसिंह रावत, आकास के जिला महासचिव भंगुसिह तोमर एवं आकास के सक्रिय सदस्य जैलसिंह चौहान के द्वारा ग्राम बेहड़वा पहुच कर खाद्मान सामग्री, गेहूं, आटा, तेल, नमक, प्याज, हल्दी, मिर्च, मसाला एवं चावल राहत के रूप में “एक कदम गाँव की ओर” पहल के तहत दी गई। इस दौरान ग्राम बेहड़वा के सरपंच गुड्डू भाई भी उपस्थित रहे।