ब्लास्टिंग की जानकारी मांगने पर ग्राम पंचायतो मे मचा हडकंप

- Advertisement -

अलीराजपुर live के लिऐ फिरोज खान बबलू की रिपोर्ट ।
जिला अलिराजपुर की 6 जनपदपंचायतो मे पेटलावद हादसै का असर अब पंचायतो पर दिखाई देने लगा है । जो अब रोजगार गारण्टी से खुदने वाले कुओ मे राॅड ब्लास्टिंग कै बिल व राशि का ब्योरा की जानकारी एकत्रित कर जनपद पंचायतो को देने के निदैश देना प्रारम्भ कर दिये है ।

gelatin-rodsचन्दशैखर आजाद नगर (भाबरा) की 34 ग्राम पंचायतो मे जनपद दाॅरा जानकारी मागने कै चलते रोजगार सहायको के हाथ पैर फुलना प्रारम्भ हो गये है । रोजगार गारण्टी मे धान्धली के चलते संरपच व रोजगार सहायक बैखोफ कुओ के निमाणॅ कायॅ मे फजीॅ बील लगाकर बहुत हैराफैरी करने के मामले जिला प्रशासन के सामने आये थै । साथ ही अब पैटलावद हादसे के बाद हर ग्राम पंचायत मे कुओ मे किये ब्लास्टिंग राॅड का बिल , किससे ब्लास्टीग करवाया , उस ब्लास्टिंग वाले ने किससे खरीदा , इन सब बिन्दुओ पर जिला प्रशासन ने सभी जनपद को जानकारी एकत्रित करने को कहा हे । जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर हङकम्प मचा हुआ है । यदी सचाई से जानकारी जनपतो दाॅरा ली जायेगी तो अवश्य ही ब्लास्टीग करने वालो सहित जिससे राॅड खरीदते थै वहा तक की avedh रूप से चल रहे विस्फोटक के कारोबारक तक पहुच कर चल रहै गोरख धन्धै मे लिप्त को  कङी सजा मिल सकती है ।