बोहरा समाज भीषण गरमी में रोज रख कर रहे इबादत

- Advertisement -

बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ
बोहरा समाज का रमजान माह 15 मई मंगलवार से शुरू हो गए हैंजो 30 दिनों तक चलेंगे गौरतलब है कि इस वर्ष रमजान माह में गर्मी अत्याधिक होने के कारण रोजदारों को तपीश का अहसास हो रहा है।आम्बुआ में समाज के जनाब हुसैन भाई साहेब मौजूद है जो रमजान के 30 दिनों तक 3 वक्त नमाज मस्जिद में समाज जनो को अदा करवा रहे हैं। ओर मग़रिब की नमाज से पहले रोजाना 25 से 30 मिनट के बयान करते है। समाज जन समय पर पहुंच कर उनके बयान सुनते है।सभी समाजजनों दवारा रोजे रखे जा रहे है। मस्जिद में नमाज अदा कर ईबादत की जा रही है।53 वे धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन मौला की लम्बी उम्र की कामना के साथ देश में अमन चेन और शान्ति के लिए दुआ की जाती है। मस्जिद में रमज़ान के पहले जुम्मा की नमाज पड़ी गई।समाजजनों को 30 दिनों तक भोजन भी मस्जिद में खिलाया जाएगा।रमजान के महीने को इबादत का महीना भी माना जाता है। रमजान महीने में किसी जरूरतमंद की जरूरत को पूरा करना भी बड़े सवाब का काम माना जाता है।