बेतहाशा विद्युत कटौती से हालाकान हुए क्षेत्रवासी, एमपीइबी ने दिग्विजय युग की याद दिलाई

- Advertisement -

अशोक बलसोरा @झाबुआ लाइव

इन दिनों क्षेत्र में बेहतहाशा विद्युत कटौती हो रही है। इस कटौती के चलते दिग्विजय सिंह सरकार के कार्यकाल की एक बार फिर याद ताजा हो गई। पिछले 2 दिनों से पारा कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में रात रात भर एवं दिन भर विद्युत सप्लाई प्रभावित हो रहा है जिसका माकूल जवाब किसी के पास नहीं। ऐसे में जब निजी हाथों में दे दिया गया है तो फिर यह समस्या क्यों आ रही है? क्या इन्हें पूर्व में पता नहीं रहता है क्या यह मेंटेनेंस के नाम पर आम जनता से खिलवाड़ कर रहे हैं ? जबकि विद्युत बिल के भुगतान में थोड़ा सा भी अविलंब होता है तो एक्स्ट्रा चार्ज बढ़ा दिया जाता है और साथ ही कुछ कारण से ज्यादा विलंब होता है तो विद्युत सप्लाई काट दी जाती है तो क्यों नहीं विद्युत बंद होने पर भी विद्युत कंपनी के खिलाफ रेगुलर सप्लाई ना होने के चलते उन्हें भी दंडित किया जाए एवं आम जनता को हो रहे नुकसान का भुगतान विद्युत कंपनी से भी वसूला जाए। बहरहाल पिछले 2 दिनों से क्षेत्र के आम जनता विद्युत की आंख मिचोली से काफी प्रभावित हो रही है। ऐसे में रात रात भर लाइट बंद होना कहीं ना कहीं चोरों को भी आमंत्रण दे रही है ऐसे में आम जनता को लगता है काफी दिनों बाद दिग्विजय सिंह सरकार की याद ताजा हो रही है जो कि पिछले कई वर्षों से वर्तमान सरकार ने इस ओर काफी सुधार किया था। लेकिन इस लापरवाही के चलते कहीं ना कहीं प्रदेश सरकार भी बेगफुट पर जाती दिखाई दे रही है जिसका खामियाजा आने वाले उपचुनाव एवं आम चुनाव पर पड़ सकता है बरहाल इस स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो आने वाला समय में जनता के लिए मुसीबत भरा समय होगा। एक तरफ बारिश की खींचतान के चलते आम जनता परेशान किसान परेशान वही विद्युत सप्लाई नियमित संचालित नहीं होती है तो क्षेत्र में सीजनल मच्छरों के चलते बीमारी का प्रकोप और भी बढ़ सकता है। वही अल्प वर्षा के चलते फसलों को भी नुकसान हो सकता है इन तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए विद्युत मंडल को समय रहते विद्युत सप्लाई की व्यवस्था को नियमित करना होगा।