जैनियों के महापर्व पर्युषण के पूर्व किया जिनालय का शुद्धीकरण

- Advertisement -


जितेन्द्र राठौड़, झकनावदा

:-अति प्राचीन श्री केसरिया नाथ जैन मंदिर झकनावदा में जैन श्वेतांबर महासंघ ओर नवरत्न परिवार द्वारा चलाए जा रहे जिनालय शुद्धीकरण महाभियान के चलते श्री केसरिया नाथ मंदिर झकनावदा में भी प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिनालय का शुद्धीकरण किया गया। जिनालय का शुद्धीकरण वर्ष में एक बार पर्युषण महापर्व के पूर्व किया जाता हे। शुद्धीकरण में जिनालय में विराजित प्रभुजी की प्रतिमाओं को दिव्य औषधियो का लेप किया गया। साथ ही जिनालय की सभी सामग्री का शुद्धि करण कार्य किया गया । शुद्धीकरण में जिनालय के पूर्व व्यवस्थापक कनकमल मांडोत, कोषाध्यक्ष दिनेश मांडोत , विक्की सेठिया , मितेश कुमट , नयन मांडोत , पंडित कोदालाल राजपूत उपस्थित थे। शुद्धीकरण पश्चात सभी ने मूलनायक भगवान दादा आदिनाथ भगवान, मंगल दीवा, गौतम स्वामी महाराज, राजेंद्र सूरी महाराज एवं नाकोड़ा भैरव देव की आरती उतारी गई।