बेटी के प्रेम विवाह से नाराज मायकों वालों ने दामाद को खंभे से बांधा, बेटी को अद्र्धनग्न कर काटे बाल, दोनों को पिलाई गई पेशाब

- Advertisement -

CB Singh @ एडिटर@ झाबुआ-अलीराजपुर लाइव
मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिला मुख्यालय से महज 25 किमी आम्बुआ थाना के हरदासपुर गांव अपनी बेटी के गांव में ही प्रेम विवाह कर लेने से नाराज होकर सरपंच पति एवं उसके भाईयों ने मिलकर अपनी बेटी एवं दामाद को बंधक बनाकर उनके साथ पिटाई करने, लडक़ी को अद्र्धनग्न कर उसके बाल काटने एवं दोनों को पेशाब पिलाई। घटना विगत 25 जुलाई की है। लेकिन आज सोशल मीडिया में सार्वजनिक हुई। आम्बुआ थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि हरदासपुर गांव में करीबन ढाई माह पूर्व सरपंच दुरबाई एवं भाजपा नेता केरमसिंह की पुत्री नानकीबाई उम्र 19 वर्ष ने अपने गांव के ही रमेश उर्फ हितेश उम्र 21 वर्ष से प्रेम विवाह कर लिया था जिसके बाद से स्थानीय आदिवासी परंपरा अनुसार पंचायत बैठी और उसमें लेन-देन हो गया। उसके बाद नानकी और हितेश मजदूरी करने गुजरात चले गए। विगत 24 जुलाई को दिवासा पर्व मनाने के लिए दोनों घर पर लौटे और खाना खाकर अपने चाचा राधु के घर पर सो रहे थे। तभी 25 जुलाई को सुबह 4 बजे के आसपास लडक़ी के मायके पक्ष के पिता केरमसिंह पिता जुवानसिंह (उम्र 52 वर्ष), मालसिंह पिता जुवानसिंह उम्र 50 वर्ष, नानकिया पिता वालसिंह उम्र 26 वर्ष, वालसिंह पिता जुवानसिंह उम्र 48 वर्ष, दिनेश पिता जामसिंह उम्र 18 वर्ष तथा नरेंद्र पिता धनसिंह उम्र 25 वर्ष इकट्ठा होकर उसके चाचा घर में 12बोर की बंदूक लेकर घुस आए और बंदूक की नोंक पर ननकी व उसके पति गाली देते हुए बंदूक की नोंक पर अपने घर ले गए। वहां जाकर हितेश उर्फ रमेश को एक खंभे से बांध दिया गया तथा उसकी पिटाई शुरू की गई और अपने लडक़ी नानकीबाई की साड़ी उतार दी गई और उस पर पानी डालकर उसकी पिटाई की गई फिर उसके बाल काटे गए। इतने में ही आरोपियों को संतोष नहीं हुआ तो उन्होंने अपनी लडक़ी नानकी और दामाद हितेश उर्फ रमेश को पेशाब भी पिलाई। सभी आरोपियों ने यह कहते हुए फिर दोनों को छोड़ दिया कि उन्होंने अपनी इज्जत का बदला ले लिया है। इस संबंध में पीडि़ता नानकीबाई ने बताया कि आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार उसके प्रेम विवाह के बदले वधु मूल्य के रूप में 70 हजार रुपए नकद व दो बकरे दे दिए गए थे, उसके बावजूद भी उसके मायके वालों ने उसे और उसके पति को मारपीट कर जलील किया। लडक़ी के पति हितेश उर्फ रमेश का कहना है कि आदिवासी परंपरा अनुसार समझौता होने के बाद उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन दोनों के साथ इस तरह का घिनौना बर्ताव होगा। इस संबंध में अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में दो आरोपी दिनेश व मालसिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिशे दे रही है।