बालिका शिक्षा प्रोत्साहन हेतु ग्राम में हुआ संपर्क अभियान

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
फाउंडेशन टू एजुकेट गल्र्स संस्था द्वारा ग्राम बड़ी खट्टाली व आसपास के ग्रामो में बालिकाओ की शिक्षा के संबंध में एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसे की कार्यक्रम की बीईओ पूजा मालवीया तथा क्षेत्रीय समन्वयक नासिर खान व प्रताप मोर्य आदि अपनी कार्यकुशलता से अपने क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर बालिका शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे है जिस हेतु खट्टाली में कैंप लगाकर आसपास के ग्रामीणों से चर्चा की गई और उन्हें बालिकाओ को स्कूलो में भर्ती करने हेतु प्रेरित भी किया गया। बालिका शिक्षा हेतु शासन की अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया कार्यक्रम में जोबट बीआरसी राजेन्द्र वाणी डॉ के गेहलोत, पूजा मालवीय, नासिर खान, सरपंच राधू सिंह, सरपंच पति भारतसिंह व अन्य जनप्रतिनिधि व आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।