बारिश की बेरुखी, ग्रामीणों ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए निकाली सांकेतिक शवयात्रा

- Advertisement -

गगन पंचाल, कल्याणपुरा
बारिश की खेंच ने किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीर खीच डाली है। वही गर्मी की तपन ने आमजन हालाकान है। इसके पूर्व झमाझम बरसात के बाद जो नदी नाले लबालब भर चुके थे वो भी सूखने की ओर है वही अब ग्रामीण जन टोन टोटको का सहारा ले रहे है। ऐसी क्रम में आज दलित समाज के लोगो ने जल्द ही बारिश हो इस हेतु सांकेतिक शव यात्रा नगर में निकाली और ग्रामीण लोग उज्जयनी की भी तैयारी कर रहे है। मान्यता है कि ऐसा करने से इन्द्रदेव प्रसन्न हुए तो बारिश होगी। वही अगर बरसात का पानी नहीं आया तो फसल तो सूखेगी ही ओर लोगो मे भय व्याप्त हो रहा है कि चोरी की घटनाएं भी होने लगेगी।

)