बस स्टैंड पर स्थित मकान की तीसरी मंजिल से बरामद की लाखों रुपए की अवैध शराब

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
जहरीली शराब और अवैध मदिरा के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान जारी है। इस दौरान तीसरी मंजिल से 5 लाख 59 हजार रुपए की अवैध मदिरा व महुआ जब्त किया है। गौरतलब है कि जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण,परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध जिला आबकारी अधिकारी डॉ शादाब अहमद सिद्दीकी, ने आज थांदला के बस स्टैंड पर दबिश देकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34/1 के तहत कुल 4 प्रकरण दर्ज किये गए जिसमे 45 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा तथा लगभग 5500 किलो महुआ लहान सेम्पल लेकर नष्ट किया। मदिरा एवं महुआ लहान का अनुमानित मूल्य 5 लाख 59 हजार रूपए है।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी जीएस रावत के मार्गदर्शन में वृत्त थांदला प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा द्वारा की गई।कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिसोदिया, योगेश दामा,जयश्री वर्मा, अखिलेश सोलंकी तथा जिले के मुख्य आरक्षक व आरक्षक सर्वश्री प्रकाश, कान्तु,कुसुम ,सोहन,ईश्वर, मदन का योगदान रहा । अवैध ज़हरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी साथ ही छापामार कारवाही भी।