सेना पटेल ने विजय जुलूस निकाला, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, फलों से तोलकर मनाई खुशी

- Advertisement -

इरशाद खान, बरझर

विधानसभा जोबट चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में सेना पटेल ने 38 हजार वोट हासिल कर विजय प्राप्त की। विजय होने के बाद बरझर कस्बे में पहली बार नगर आगमन हुआ। जिसके चलते सेना पटेल ने विजय जुलूस निकाला। 

जुलूस की शुरुआत बड़गांव सड़क मार्ग से हुई। जो पंचाल मोहल्ला, लीमा चौक, बस स्टैंड होता हुआ महेश मावी के यहां मालपुर सड़क मार्ग पर पहुंचकर खत्म हुआ। ग्रामीणो ने विधायक सेना पटेल का पुष्प माला व फल फ्रूट से तोल कर जीत की खुशी का इजहार किया। सेना पटेल ने ग्रामीणजनो के जीत की खुशी व स्वागत के चलते कार्यकर्ता व नगर की आमजनता का आभार मानते हुए क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर कहा। जब भी कोई काम हो आंधी रात को पटेल परिवार खड़ा है। जिन लोगों ने चुनाव में हमें बाहरी गांव का प्रत्याशी कहा था आप लोगों ने सभी बूथ जिताकर उनको करारा जवाब दिया है । हम आप लोगों के बीच आते रहेंगे। आप लोगों का कोई काम नहीं रुकने की बात कही। हम किसी से मतभेद नहीं करेंगे जो काम होंगे उन्हें प्राथमिकता से करने कि बात कही। इस अवसर पर मदन डावर , लहीक मोहम्मद शेख , हरीश भाबर , इरसाद ख़ान , विक्रम शाहू , मयंक सोनी , अख्लाक नवाबी , शाबीर शेख , रमीला बेन , अनोपसिंह , महेश मावी सोमला बारिया वनराज भाई हरमल भाई व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीणों जन  विशेष रूप से मौजूद थे।