विधानसभा चुनाव की धुंध छंटी मौसम में धुंध कायम

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

अभी हाल ही में प्रदेश के विधानसभा  के चुनाव संपन्न हुऐ जब तक परिणाम नहीं आए तब तक एक धुंध ही छाई रही जो की परिणाम के साथ ही छठ गए मगर विगत दिनों से मौसम में छाई धुंध कब छंटेगी इसके कारण फसले खराब होने लगी है।

क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद धुंध छट गई। इधर विगत 26 नवंबर की दोपहर से क्षेत्र में बिगड़ा मौसम जिसमें दो दिनों की बरसात के बाद वर्षा तो थम गई मगर मौसम अभी तक साफ नहीं हुआ है दिन भर आसमान पर बादल छाए रह रहे हैं सूरज की धूप नहीं निकलने के कारण तथा ठंडी हवा चलने के कारण कृषक परेशान हो रहे हैं फसलों पर पाला पड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है साथ ही तुअर  (अरहर) पर पाला पढ़ने एवं गेहूं पर गेरुआ तथा चने पर इल्ली की समस्या आ सकती है यदि कुछ दिन धूप और नहीं निकलती है तथा धुंध छाई रहती है तो फसलों पर कीटनाशक का खर्च कृषकों  का बढ़ सकता है कृषक मौसम साफ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।