बरझर को मिला नवीन पुलिस चौकी भवन

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए इरशाद खान की रिपोर्ट-
चशे आजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बरझर में पुलिस चौकी का उद्घाटन जोबट विधायक माधोसिंह डावर, विधायक अलीराजपुर नागरसिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, एडीएम सुरेशचंद वर्मा के हाथों सम्पन्न हुआ। ग्राम बरझर में 40 वर्षों से ग्राम पंचायत बरझर के जर्जर भवन में संचालित हो रही थी। नवीन चौकी भवन की मांग विधायक के प्रयासों से बनकर तैयार हुई, जिसका आज विधायक व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विधिवत उद्घाटन हुआ। क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर ने कहा की हर परिवार का सपना साकार होता है। ऐसे ही आज पुलिस चौकी का उद्घाटन कर पुलिस स्टाप का सपना साकार हो रहा हे । नवीन पुलिस चोकी मे एक हैंडपंप व पुलिस चौकी की जमीन पर तार फैंसिंग करने की घोषणा भी की साथ ही विधायक डावर ने गुजरात राज्य से लगी सीमा होने के कारण एसपी विपुल श्रीवास्तव से एसएफ की एक घोड़े के साथ एक तीन की गार्ड व पुलिस गश्त के लिए एक वाहन की मांग की। विधायक नागरसिंह चौहान ने कहा कि जिले मे पुलिस चौकी व थानों के पुराने भवन होने के चलते शिवराजसिंह चौहान ने ऐसे सभी भवनों को नये भवन बनाकर थाने व चौकियां स्थापित की है। साथ ही चौहान ने कहा कि आज शराब में पकड़ाए वाहनों को जिला प्रशासन व पुलिस विभाग नीलामी की प्रक्रिया कर नीलाम कर दे तो विगाग क्रय कर उपयोग भी कर सकता है। साथ ही कहा कि किसी के साथ अन्याय हुआ है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने कहा की चौकी के उद्घाटन में विधायक की उपस्थित से नई ऊर्जा का संचार हुआ है। चौकी बरझर में बल की कमी है जिसे एक तीन का गार्ड 2 मार्च को पहुंचा दिया जाएगा। साथ ही नया पुलिस ट्रैनिंग पर गए हुए हैं। ट्रैनिंग से आते ही जवान की कमी पूरी करने की बात भी कही। एडिश्नल एसपी सीमा अलावा ने विधायक माधौसिंह ङावर से चौकी पर हैंडपंप खनन व तार फैंसिंग की मांग रखी जिसे विधायक ने समस्या का सामाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एडीएम सुरेशचन्द वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, एसडीएम राजेश मेहता, एसडीओपी एमएल पुरोहित, अलीराजपुर एसडीओपी घनश्याम बामनिया, ग्राम सरपंच सेजल बारिया, आरआई आनंद घुघरवाल, शिवम गोस्वामी, अलीराजपुर टीआई दिनेश सोलंकी, आजाद नगर थाना प्रभारी आत्माराम मंडलोई, पुलिस चौकी प्रभारी महेन्द ठोम्बरे बरझर, ललित बैरागी, सेजावाड़ा, जे गरवाल,ऋषि कुमार, योगश्वर चौहान, मुकेश अमलियार, हिमसिंह बारिया, चंदूलाल साहू, डायालाल पंचाल, किशनलाल शर्मा, नंदूलाल चौहान आदिम मौजूद थे।