बजरंग दल-विश्व हिंदू परिषद की बैठक संपन्न, सौंपे गौरक्षों को दायित्व

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
बुधवार को आम्बुआ में मां अम्बे मंदिर परिषर मे विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की विशेष बैठक का प्रखंड प्रमुख मुकेश कुलकर्णी के मार्गदर्शन मे आयोजित की गई जिसमे आम्बुआ सहित ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं ने हिस्सा लिया। बैठक में जिला मंत्री गोपाल डावर,प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुलकर्णी की उपस्थिति मे बैठक आहुत की गई, जिसमे क्षेत्र में हिन्दुत्व की रक्षा, गौ रक्षा हेतु नए पदाधिकारियो की नियुक्ति की गई। गोरक्षा हेतु सुमा रावत, बजरंग दल मिलन प्रमुख लल्लु तोमर एवं सह विद्यार्थी प्रमुख गोलु भूरिया को जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही आगामी समय मे सम्पन्न खंड मे 20 समितियों का गठन किया जाएगा। साथ ही 12 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस एवं 14अगस्त को जिले के नानपुर कार्यक्रम होगा। 15 अगस्त को जन्माष्टमी, विहिप अपना स्थापना दिवस मनाएगी। कार्यक्रम मे मंत्री प्रदीप हटीला, सह मंत्री मनीष बघेल, सोहन भूरिया, पप्पू गेहलोत, तरूण भाटी आदि संगठन के लोग उपस्थित थे।