फिर उखड़ी रपट, पलवार क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामों के ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब

- Advertisement -

रितेश गुप्ता @थांदला

थांदला नगर को परवलिया ,देवीगढ़, काकनवानी सहित पलवाड क्षेत्र एवं थांदला लिमडी रोड से जोड़ने वाली रपट जहां से हजारों ग्रामीण रोजाना नगर में प्रवेश करते हैं ,पुनः क्षतिग्रस्त हो गई है। ज्ञात हो कि गत वर्ष भी उक्त रपट इसी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा स्वयं खड़े रहकर भराव करवाया गया था। परंतु इस वर्ष भी हुई बारिश में रपट पुनः बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। 2 वर्ष पूर्व ही उक्त अरे रपट का निर्माण नगर परिषद द्वारा करवाया गया था, जो कि अपने प्रथम वर्ष में ही क्षतिग्रस्त हो गई थी। रपट के क्षतिग्रस्त होने से चार पहिया वाहन का आना जाना बाधित हो गया है, जबकि दो पहिया वाहन बड़ी मुश्किल से रपट पार कर पा रहे हैं, रपट के दोनों और रेलिंग भी नहीं है, एवं क्षतिग्रस्त होने से बड़ा हादसा होने की भी संभावना है ‌। साथ ही नगर के बाजार का समीपस्थ पेट्रोल पंप नहीं होने से नगर के दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को पेट्रोल भरवाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है।

मांग

जिला अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ भाजपा एवं वैश्य समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि नगर के बाजार से जोड़ने वाली उक्त रपट के क्षतिग्रस्त होने से व्यापारियों का नुकसान हो रहा है। ग्रामीण जनों को रपट क्षतिग्रस्त होने से आजाद चौक के बाजार में पहुंचने में 3 किलोमीटर अधिक सफर करना पड़ रहा है।

कपड़ा व्यापारी संघ नितिन नगर – रपट गत वर्ष भी क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसे नगर परिषद द्वारा मरहम पट्टी कर आवागमन हेतु उपयोगी बनाया गया था, परंतु इस वर्ष कम बारिश में भी पूरी रपट का उखड़ जाना गुणवत्ता विहीन कार्य की ओर अंदेशा दे रहा है। शासन द्वारा प्रत्येक कार्य गारंटी के साथ किया जा रहा है तो इस कार्य को भी गारंटी सीमा में मरहम पट्टी ना कर पुनः निर्माण करवाना चाहिए।

अनुराग जैन नगर का समीपस्थ पेट्रोल पंप पर जाने के लिए इस रपट का उपयोग किया जाता था, परंतु रपट क्षतिग्रस्त होने से पेट्रोल पंप तक पहुंच पाना भी दूभर हो गया।

जानिए क्या कहते हैं जिम्मेदार

सीएमओ भारत सिंह टाक – जल्द से जल्द रपट को पुनः दूरस्थ किया जावेगा । मैं स्वयं जाकर रपट की स्थिति देखकर, आवागमन को सुचारू करवाउंगा।

नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर – जनता को परेशानी ना हो इसलिए आज या कल में क्षतिग्रस्त रपट को पुनः दुरुस्त किया जाएगा। ठेकेदार द्वारा किए गए गुणवत्ता विहीन कार्य के लिए उसे नोटिस दिया जा कर ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है। शीघ्र ही आवागमन सुचारू होगा।