पौधारोपण पर बोले सांसद GS डामोर ग्रीन इंडिया मिशन से क्षेत्र हरा भरा होगा

- Advertisement -

 जितेंद्र राठौड़@झकनावदा

ग्रीन इंडिया मिशन भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इससे हमारा क्षेत्र पूर्ण रूप से हरा भरा होगा । क्षेत्र में पौधे लगने से वन क्षेत्र बढ़ेगा। एक समय हमारा पूरा क्षेत्र पूर्ण रूप से वन्य पौधों से हरा भरा था परंतु धीरे-धीरे जंगल खत्म होते जा रहे हैं। प्रदेश और केंद्र सरकार ग्रीन इंडिया मिशन योजना के अंतर्गत अनेक प्रकार के पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं जिससे हमारा क्षेत्र हरा-भरा रहेगा। उक्त संबोधन सांसद गुमान सिंह डामोर ने पेटलावद वन परिक्षेत्र के कुंभा खेड़ी गांव के ग्रीन इंडिया मिशन योजना के अंतर्गत पौधारोपण के अवसर पर कही। सांसद डामोर ने कहा हमारे क्षेत्र की जनता जागरूक है केवल वन विभाग ही नहीं आमजन भी वृक्षारोपण करें।वन क्षेत्र में वृद्धि होने से जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने में मददगार साबित होग। इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी एमएल हरीत ने बताया वन परिक्षेत्र में 110 हेक्टेयर वन भूमि में 36050 पौधे रोपित किए जाएंगे। जिससे क्षेत्र का संरक्षण और वन क्षेत्र में वृद्धि कर सकेगा।

तालाब का किया निरीक्षण

सांसद डामोर ने पौधारोपण के पश्चात वन विभाग द्वारा बनाए गए तालाब का निरीक्षण किया एवं वन विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया है ऐसे तालाब वन परिक्षेत्र बनाया जाए जिससे ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा ।2 किसानों ने अपना गेहूं झकनावदा सहकारी संस्था पर ही तुलाई की मांग की । क्षेत्र के बोलासा पीटडी क्षेत्र के किसानों ने सांसद डामर से मांग की अभी तक हमारा समर्थन मूल्य का गेहूं झकनावदा सहकारी संस्था पर तुलाई की जा रही थी पर अचानक हमें तुलाई के लिए रायपुरिया संस्था पर जाने का आदेश दे दिया गया किसानों ने सांसद डामोर से मांग की गेहूं झकनावदा में ही तोला जाए इस पर सांसद डामोर ने तत्काल कलेक्टर से चर्चा कर झकनावदा में ही गेहूं तुलाई के आदेश दिए । इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष ओम शर्मा , सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, उप वन मंडल अधिकारी संतोष कुमार रनसोरे, वन परिक्षेत्र अधिकारी जूलियस पिपलोद , सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहन, भाजपा नेता ओमप्रकाश राठौर, शांतिलाल मुनिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य निलेश मीणा , गजेंद्र सिंह डामोर ,प्रदीप पालरेचा, दुर्गादास मोटापाला, हरीश राठौड़, नारायण पटेल,  प्रदीप बौराना, सरपच राजु ङामोर पहलाद पाटीदार , नाथू लाल  डामोर एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।