पुलिस का यातायात सप्ताह सिर्फ स्कूलों तक ही सिमटा, बड़े वाहन कर रहे नियमों की अनदेखी, पुलिस ने साधी चुप्पी

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी,नानपुर
प्रदेशभर में पुलिस 31वां यातायात सप्ताह मना रही है। इसके लिए जिलेभर में ट्रैफिक पुलिस एसपी विपुल श्रीवास्तव के निर्देशानुसार स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों पर यातायात के नियमों के पालन की नसीहतें दे रही है। रैलियां निकाली जा रही है तथा जिलेभर की स्कूलों में यातायात संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन का ध्यान जिले में अवैध रेत कारोबियों की ओर न जाने क्यों नहीं जा पा रहा है। अवैध रेत परिवहन करने वाले ट्रक, डम्पर नानपुर में द्रुत गति से निकल रहे हैं तथा अभी तक इन वाहनों ने कई राहगीरों को रौंद डाला है जिससे वे असमय ही काल के ग्रास में समां चुके हैं तो वहीं अवैध रेत लोड करने वाले डंपर ट्रकों के कारण नानपुर में खासा जाम लगा रहता है कई डंपर चालक तो वाहनों को रोड पर खड़ा कर देते हैं, जिससे राहगीरों को खासी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। वहीं नानपुर में तो रोड के दोनों साइडों पर इस तरह के अवैध रेत के वाहन दिखाई देते हैं, लेकिन पुलिस विभाग इन पर न जाने क्यों कार्रवाई से गुरेज करती है….? यह समझ से परे हैं। बहरहाल, 31वां यातायात सप्ताह सिर्फ स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों व कागजों तक सीमित है, चाहे फिर भारी वाहन, ओवरलोड रेत वाहन यातायात के नियमों को तोड़कर मनमर्जी से वाहन रिहायशी इलाकों में खड़े करे इससे पुलिस को कोई लेना-देना नहीं है।

)