पुलिस कल्याण मंच ने शहीद के परिजन के लिए दी राशि

- Advertisement -

बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
मप्र पुलिस के विभिन्न जिलों के पुलिसकर्मियों ने पुलिस कल्याण मंच द्वारा अपने गठन की सार्थकता को सिद्ध करते हुए 6 दिसम्बर को जिले के बोरी में पदस्थ प्रधान आरक्षक स्व. अरविंद सेन ने अपने कर्तव्य के प्रति वफादारी करते हुए ट्रैक्टर व पिककप चालको को लूटने से बचाते हुवे लुटेरो से लड़ते हुए शहीद हो गये थे। स्व. सेन के परिवार के सहायतार्थ पुलिस कल्याण मंच के सदस्यों द्वारा सहयोग राशि 25 हजार रूपये एकत्रित कर बुधवार को पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाते हुए कार्यालय में जमा कर दी गई है। इस प्रकार पहल पर इस मंच की प्रशंसा की जा रही है दान करने वाले सदस्यों की सूची इस प्रकार है-
सी- राजीव शर्मा, अशोक नगर- एक हजार रुपए
एचसी- अमित सोनी, खरगोन-एक हजार रुपए
सी-अभिषेक यादव, खरगोन-एक हजार रुपए
उनि बलवीर रघुवंशी, इंदौर-1500 रुपए
सी महावीर रघुवंशी, ग्वालियर-1000 रुपए
सी अजय सेंगर, इंदौर, 1101 रुपए
एचसी- रविन्द्र शुक्ला, आईजी ऑफिस इंदौर- 1000 रुपए
एचसी- नितिन पाठक, पीटीसी इंदौर-1000 रुपए
आशीष रघुवंशी- अशोक नगर, 1000 रुपए
बृजेश त्यागी, गुना- 1000 रुपए
एचसी- जितेंद्र गुप्ता, खरगोन-1000 रुपए
सी- सपन रघुवंशी, खरगोन- 1000 रुपए
एएसआई- निवास प्रधान, खरगोन-1000 रुपए
एचसी- मनोज पगारे खरगोन-1100 रुपे
एचसी- पवन भिंडे उज्जैन, 2000 रुपए
सी- अरविंद गणावा-उज्जैन-1000
एचसी- रूपल मेहता-पीटीसी इंदौर- 1000 रुपए
एचसी- नंदकिशोर कश्यप.खरगोन-1100 रुपए
सी- अनिल वडोले, खरगोन- 1000 रुपए
ब्विजय सिंह रघुवंशी अशोकनगर- 1000 रुपए
एचसी- रोहित धनेरा, सी-सन्दीप चौहान, सी- संजीत नैयर, सी- गुमान सिंह, सी- शंकर सिंह, सी- शिव कानडे सभी जिला खरगोन प्रत्येक 500, 3000 रुपए