पांच साल मियाद वाला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क मार्ग हुआ गड्ढों में तब्दील, जवाबदार ठेकेदार नहीं ले रहा सुध, राहगीर परेशान

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
ग्राम बोरझाड़ के प्रमुख से अखोली-भाण्डाखापर सड़क मार्ग जिसका कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2016 में ठेकेदार द्वारा कराया गया था। आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है और ठेकेदार लोक निर्माण विभाग की छत्रछाया में लंबी तान कर सो रहा है नागरिक तथा वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। आम्बुआ जोबट प्रमुख मार्ग बोरझाड़ से अखोली मार्ग की कुल लंबाई 1.30 किमी होकर इसका निर्माण पैकेज नं. एमपी 1955 है, मार्ग की कुल लागत कितनी है यह निर्माण स्थल पर लगे बोर्ड पर नहीं दर्शाया गया है। मध्य प्रदेश शासन के ग्रामीण वित्त विकास द्वारा पोषित इस मार्ग का निर्माण ठेकेदार सुरेश कुमार गुप्ता द्वारा कराया जाना दर्शाया गया है मार्ग के प्रारंभ करने की तारीख जहां 18 मार्च 2016 है तो इसकी मियाद यानी ठेकेदार के दायित्व रखरखाव की तारीख 17 मई 2021 है यानी कि ठेकेदार पांच सालों तक इसकी देखरेख मरम्मत करना है। लेकिन प्रमुख मार्ग से बोरझाड़ शहरी बस्ती में कुछ मीटर तक नियमानुसार सीमेंट कंक्रीट का मार्ग पूर्व में डामरीकरण मार्ग को उखाड़कर बनाया गया था इसके बाद मार्ग पर डामरीकरण किया गया। सीमेंट कंक्रीट मार्ग प्रमुख मार्ग के पास जहां से प्रारंभ होता है आज बड़े बड़े गहरे गड्ढो में तब्दील होकर गंदे पानी तथा कीचड़ का कुंड नजर आ रहा है। इस मार्ग से झाबुआ के लिए कम लंबाई मे यात्रा की जाती है यह सीधा मार्ग है जिस पर दिन भर में सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन विशेषकर रेत के ट्रक ट्राले टेक्टर तथा छोटे बड़े यात्री वाहन गुजरते हैं तथा प्रतिदिन जिले के अधिकारी राजनीतिक पार्टियों के नेता मंत्री सांसद विधायक गुजरते हैं बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहा है इस मार्ग पर आगे बोरझाड़ ग्रामीण क्षेत्र के बंडाडिया फलिया बालक हाई स्कूल से बड़ा इटारा फाटा तक के मार्ग की हालत इतनी खराब है कि यहां डामर दिखाई ही नहीं देता है सड़क का आधा किलोमीटर से अधिक का हिस्सा इतना खराब है कि वाहन तो ठीक पैदल चलना भी यहां मुश्किल हो रहा है यहां कभी डामरीकरण हुआ भी था या नहीं स्थिति देखकर आशंका व्यक्त की जा सकती है। ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग की मिलीभगत से हुए घटिया निर्माण का इससे बेहतर नमूना शायद नहीं मिलेगा। यदि ऐसा नहीं होता तो गारंटी वाले इस सड़क मार्ग की बेहतर मरम्मत जरूर हो जाती और बोरझाड़ के कमलेश, कन्हैयालाल, गोविंदा, राजेश, गोबरिया, अमित कुमार गोयल, ओमप्रकाश, राजेंद्र गुप्ता, सत्यनारायण परिहार आदि ने अविलंब मार्ग की मरम्मत की मांग की है।

)