पांच दिवसीय फाग यात्रा : खट्टाली से गडबोर तक निकाली जाएगी यात्रा

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ीखट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
चारभुजा धाम खट्टाली में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी फाग यात्रा को लेकर हरि सत्संग समिति व फाग यात्रा समिति की बैठक हुई संपन्न बैठक में यात्रा की रूपरेखा बनाते हुए पांच दिवसीय यात्रा के कार्यक्रम को तय किया। चारभुजा धाम खट्टाली से चारभुजा धाम गढ़बोर राजस्थान तीर्थ के लिए 14 वर्ष पूर्ण कर 15 वर्ष में निकाली जाने वाली फाग यात्रा होली का दहन 12 मार्च को रात्रि 9.30 बजे चारभुजा मंदिर प्रांगण से रवाना होकर सभी तीर्थ स्थानों के दर्शन कर फाग उत्सव मनाते हुए रंग पंचमी के रोज प्रात: 9 बजे चारभुजा मंदिर प्रांगण पर वापस प्रस्थान करेगी। यात्रा 12 मार्च को रात्रि 9.30 बजे चारभुजा मंदिर प्रांगण से प्रस्थान करते हुए 13 मार्च को सुबह मंदसोर के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचेगी, वहां से दोपहर में विश्व प्रसिद्ध सांवरिया सेठ मंदिर (राजस्थान) पहुंचेगी जहां केसर व रंग बिरंगे गुलाल के साथ होली खेली जाएगी। इसके बाद प्रस्थान कर यात्रा 14 मार्च को रायला (भीलवाड़ा) में होने वाले फाग महोत्सव में शामिल होगी। यात्रा 15 मार्च को गडबोर के प्रसिद्ध चारभुजा धाम मंदिर पर पहुंचेगी समिति के द्वारा यात्रा में उपस्थित सभी भक्तों के साथ मिलकर चारभुजा नाथ गढ़बोर को महाप्रसादी का भोग लगाया जाएगा पूरी यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश व अलीराजपुर क्षेत्र की प्रसिद्ध भजन मंडली हरि सत्संग समिति द्वारा सभी स्थानों पर भाग गीतों एवं भजनों के माध्यम से होली का रंग बिखेरा जाएगा। समिति द्वारा बताया गया कि इस यात्रा में नानपुर, अलीराजपुर, आंबुआ, बोरझाड़, जोबट, कुक्षी एवं समीप के गुजरात राज्य के यात्री भी शामिल होंगे। साथ ही समिति द्वारा यात्रा की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है।