छह उपभोक्ता पर 3 लाख की पैनल्टी, बिजली कनेक्शन काटे

- Advertisement -

बिजली चोरी इस तरह स्टार्टर से चोरी कर रहे उपभोक्ता बताते हुए अहिरवाल

झाबुआ लाइव के लिए अलीराजपुर से फिरोज खान की रिपोर्ट-
जिले के विभिन्न ग्रिड से हो रही विद्युत सप्लाई की तुलना में मीटर में कम खपत दर्ज होने व बकाया राशि वसूली की मुहिम चलाई जा रही है। इसी के मद्ेदनजर कार्यपालन यंत्री एलआर अहिरवार ने जिले के विभिन्न ग्रिड से हो रही विद्युत तुलना के मुताबिक मीटर में कम खपत होने को लेकर चंद्रशेखर आजाद नगर ब्लॉक में निरीक्षण किया। नगर के कुछ घरों में विद्युत लाइन के मीटर से पहले सर्विस लाइन काटकर बिजली चोरी होती पाई गई।
आजाद नगर में छह जगह बिजली चोरी-
निरीक्षण के दौरान चेकिंग दल ने 35 बिजली कनेक्शन की जांच की। इस दौरान छह बिजली कनेक्शन में अनियमितता पाई जिन उपभोक्ता ने ऐसा किया वह रोश परमार कट्ठीवाड़ा रोड, भेरू रामसिंह बुरहान अब्बास, आशाबाई बालूसिंह, तोताराम चंद्रशेखर, सतवीर, जीवन, भगडिय़ा नाहरसिंह व लीलाबेन, सज्जनसिंह के यहां अनियमितता पाई गई एवं लगभग तीन लाख रुपए की पैनल्टी की गई। साथ ही निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाई जाने वाले उपभोक्ताओं की मौके पर ही बिजली पोल से काट दी गई, इसको लेकर कुछ जगह विवाद की स्थिति देखी गई।
जिला कार्यपालन यंत्री रहे चेकिंग दल के साथ मौजूद-
इस चैकिंग अभियान दल में कार्यपालन यंत्री के साथ सहायक यंत्री रजनीश यादव, कनिष्ठ विनेश वर्मा आजाद नगर, बीएस मंडलोई, हेमन्त बामनिया, जेएस भवर, एस सोलकी सहित दल में विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।