पेयजल स्त्रोतों से सिंचाई करने पर अर्थदंड व दो वर्ष का कारावास

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने गरमी के दिनों में पेयजल की कमी को देखते हुए निजी नलकूप खनन, निजी नल कनेक्शन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिंबध लगा दिया है। इसी के साथ समस्त पेयजल स्रोतों से जल का उपयोग कोई भी व्यक्ति सिंचाई, औद्योगिक नहीं करेगा और आदेश का उल्लंघन करता हुए पाने पर दो वर्ष तक कारावास या 2 हजार रुपए दंड किया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में नल कनेक्शन के लिए एसडीएम कार्यालय में आवेदन दिए जाकर जांच उपरांत ही कनेक्शन दिया जाएगा।