परिवार खाटु श्याम के दश॔न पर गया था इधर घर मे वृद्ध को अकेला पाकर रात 8 बजे ही बांधकर घर के नकदी – जेवरात पर हाथ साफ ; एसपी ने 10 हजार का ईनाम घोषित किया

- Advertisement -

फिरोज खान @ अलीराजपुर

वारदात के बाद की तस्वीर

अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजादनगर मे कल रात 8 बजे ही मुख्य बाजार मे एक बड़ी आपराधिक वारदात को बदमाशो ने अंजाम दिया .. यहां फोजी होटल के सामने रहने वाले अलकेश राठोड़ के मकान को बदमाशो ने निशाना बनाया ओर घर मे मौजूद उनके वृद्ध पिता कालू राठोड़ को बंधक बनाकर लाखो रुपये के नकदी ओर जेवरात लेकर फरार हो गये । घटना की सूचना मिलने पर कल देर रात एसपी विपुल श्रीवास्तव भी मोके पर पहुंचे ओर आसपास के इलाके की नाकेबंदी कर दबिश चालु कर दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार अलकेश पूरे परिवार के साथ राजस्थान स्थित खाटु श्याम के दरबार मे गया हुआ था ओर घर की देखभाल के लिए अपने वृद्ध पिता कालू राठोड़ को छोड गये थे तभी रात 8 बजे के करीब एक बाइक से कुछ युवक आये ओर अलकेश का नाम लेकर दरवाजा नोक किया चुंकि रात गहरी नही हुई थी ओर बेटे का कोई नाम ले रहा था इसलिऐ कालू राठोड़ ने परिचित समझकर दरवाजा खोल दिया ओर सामान्य बातचीत की इसी बीच बदमाशो ने पीने के लिए पानी मांगा तो कालु राठोड पानी लेने के लिए जैसै ही मुडे वैसे ही चार बदमाशो ने उनको पीछे से पकड़ लिया ओर उन्हें बांध दिया ओर मुंह भी बंद कर दिया ओर उसके बाद एक रूम विशेष मे पहुंचे ओर करीब 20 मिनट तक सारी चीजे खंगालने के बाद नकदी ओर जेवरात लेकर आराम से निकल गये । बाद मे बंधक बनाऐ गये कालु ने जैसै तैसै घसीटते हुऐ बाहर आकर घटना की जानकारी आस पास के लोगो को दी उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी । एसपी अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि कालु राठोड़ के अनुसार डेढ लाख रुपये की नकदी गयी है ओर जेवरात गये है जेवरात कितने ले गये है यह खुलासा अलकेश के आजादनगर पहुंचने पर होगा । लेकिन एसपी विपुल श्रीवास्तव ने इस वारदात की सुचना देने वालो को ₹ 10000 का ईनाम देने की घोषणा की है ।