परंपरागत माँ भद्रकाली मेला आज से शुरू,पूर्व सांसद और विधायक ने फीता काटकर किया मेले का शुभारंभ

- Advertisement -

 

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

रायपुरिया का प्रसिद्ध परंपरागत माँ भद्रकाली मवेशी मेला आज से शुरू हो चुका है । मेले के शुभारंभ के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच सुखराम मेड़ा ने पंचगणो व ग्रामीणों के साथ सम्पूर्ण तैयारियों के बीच बेंड बाजो के साथ ग्राम पंचायत भवन से माँ भद्रकाली मंदिर तक 2 किमी पैदल जाकर माता को पोषक चढ़ाकर पूजा अर्चना की । जिसमे बड़ी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया । उसके बाद पूर्व सांसद व झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया,क्षेत्रीय विधायक वालसिंह मेड़ा ग्राम पंचायत भवन पहुचे वहां ग्राम पंचायत ने उनका स्वागत समारोह आयोजित किया कांतिलाल भूरिया विधायक बनने के बाद पहली बार रायपुरिया आए थे । इस उपलक्ष्य में उनका साफा बांधकर सम्मान किया गया। समारोह को संबोधीत करते हुवे सरपंच सुखराम मेड़ा ने मेले के इतिहास के बारे में बताया ।साथ ही उन्होंने दोनो विधायको से ग्राम के विकास की महत्वपूर्ण मांगे भी रखी। उन्होंने मांग रखी कि हनुमान मंदिर के पास से गुजर रहे नाले के दोनो ओर रपट बन जाए तो काफी सुविधा होगी ।इसके साथ ही उन्होंने कन्या हाई स्कूल तथा नाली निर्माण की मांग रखी ।सरपंच की सभी मांगो का वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठा डूंगरसिंह राठौर ने संबोधीत कर मांगो का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके सरपंच रहते हुवे भुरीया जी ने जो रायपुरिया के विकास में सहयोग किया था वही सहयोग सरपंच सुखराम मेड़ा को भी करना है। सरपंच की सभी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वाशन दोनो विधायको ने दिया है । उसके बाद दोनो विधायको ने पंचायत के तत्वाधान में ग्रामीणों की उपस्थिति में फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया गया ।
मेले में दूर दूर से तरह तरह की दुकानें आई है।इसके साथ ही मेले में मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले चकरी आए हुवे है । रायपुरिया का मेला काफी प्रसीद्ध है। 10 दिनों तक रायपुरिया में मेले की धूम रहेगी मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी पूरी तरह चौकन्ना है, थाना प्रभारी पूजा शर्मा के निर्देशन में अलग अलग टीम मेले की सुरक्षा व्यबस्था को संभाले हुवे है।

 

)