पतंगबाजी का उत्साह चरम पर ,कोरोना काल में लौटी रौनक

- Advertisement -

थांदला – मकर संक्रांती पर बच्चों एवं युवाओं का उत्साह चरम पर है। युवा गुजरात से नयी वैरायटी की पतगें ला रहे है तों स्कूले व काॅलेज बंद होने से पतंग उड़ानें वाले बच्चों व युवाओं की संख्या भी बड़ी। पढ़ाई के लिये बाहर जाने वालें बच्चों ओर युवाओं को इस वर्श कौरोना काल के चलते अपने ही घर रह कर आन लाईन पढ़ाई करनी थी तो प्राथमिक विद्यायलों के बच्चों की छुट्टीया होने से घर पर रहकर ही पढ़ाई कर रहे है व साथ ही पतंगबाजी कर इस पर्व का आनंद भी उठा रहे है। बाजार में पतंगो एवं मांझे की भी मांग बड़ी है व सुनी रहने वाली छतों की भी रौनक लोट आई है। चारों तरफ पंतगबाजों गुंज से इस पर्व उत्साह नजर आ रहा है। पतंग व्यापारी संदीप पालरेचा का कहना है कि इस वर्श प्रतिवर्श की तुलना में दुगना व्यापार है होलसेल व रिटेल में पतंग एंव मांझे की जबरजस्त मांग है साथ ही बड़ी व भिन्न आकर वाली पतंगो की विशेष मांग है।
आधा दिन व्यापार रखेंगे बंद
नगर के कई युवाओं व ग्रुपों ने मकर संक्राती के पर्व को उत्साह से मनानें हेतु कोई पुरे दिन का कोई आधे दिन का व्यापार बंद रख कर पतंग उड़ाएंगे । बी.सी.बी. गु्रप के युवा दिषांक मेहता ,प्रांजल भंसाली, अर्पीत मेहता व प्रियंाष लोढ़ा ने बताया कि वे मकर संक्रांती हेतु गुजरात से विशेष पंतगें व मांझा लेकर आये है व इस दिन पूरे दिन व्यापार बंद रख पर्व का आंनद उठाऐगे। एक्सीलेंट गु्रप के रितेष गुप्ता, अभिशेक मेहता, सचिन पिंडारमा , विजय पिंडारमा, रवि गादिया ने बताया कि वे भी 1 बजे बाद व्यापार बंद कर व एक ही छत पर एकत्रीत होकर पतंग बाजी का आनंद लेगे।