लंपी वायरस ने दी दस्तक, संक्रमित गाय को कोई गांव में छोड़कर चला गया

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर में लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है, लेकिन वैक्सीन की कमी परेशानी का सबब बनी हुई है।  ग्रामीणजन अपने मवेशियों को पशु चिकित्सालय ले जाने की वजह आज भी बडवे के पास जा रहे है।  

ग्राम पंचायत नानपुर में लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। गांव में मवेशियों को पर्याप्त मात्रा में  वैक्सीन नहीं लगाई गई है। इसे लेकर हमने पशु चिकित्सालय अधिकारी आर एल बेरवा से  संपर्क किया तो बताया गया अभी हमारे पास सिर्फ 25 वैक्सीन आई हुई है हमारे द्वारा ग्रामीणों को समझाइश भी दी जा रही है ईलाज भी कर रहे है। हमारे पास अभी पर्याप्त मात्रा में जिले से वैक्सीन नहीं मिल रही है। जितना स्टॉक हमें जिले से मिला उतना डोज हम जानवरों को लगा चुके हैं। उधर, वैक्सीन की कमी के चलते मवेशी मालिकों में भी आक्रोश है। उन्हें शीघ्र वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है।

संक्रमित गाय कोई गांव में छोड़ गया

ग्रामीणों का कहना है संक्रमित गाय को कोई गांव में छोड़ गया। एक जो गाय संक्रमित मिली है वह गांव की नहीं है उसे कोई टेंपो में यहां छोड़ कर चला गया। ऐसे में बीमारी और फैलने का खतरा बना हुआ है।