नवोदय विद्यालय थांदला से सटे ट्रेंचिग ग्राउंड से बच्चो के पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव से चिंचित जेएनवी उपायुक्त कलेक्टर झाबुआ से मिले

- Advertisement -

 रितेश गुप्ता @ थांदला

स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला झाबुआ की प्राचार्य भावना शेल्के ने बताया की नवोदय विद्यालय थांदला से सटे ट्रेंचिग ग्राउंड के कारण नवोदय के छात्र, छात्राओं और निवासरत स्टाफ के स्वास्थ्य पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव की चिंता को ध्यान रखते हुए क्षेत्रीय कार्यालय नवोदय विद्यालय समिति भोपाल के उपायुक्त प्रभाकर सरदार, कल झाबुआ जिले के कलेक्टर  सोमेश मिश्रा से मिलकर ट्रेंचिंग ग्राउंड के कारण यहां कार्यरत स्टाफ ,छात्र छात्राओं प्रतिदिन प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर अत्यंत विपरीत प्रभाव पड़ रहा है| उन्होंने कलेक्टर को बताया की पूर्व में यहां कार्यरत स्टाफ को यही रहते हुए कैंसर भी हो गया था। इस विपरीत परिस्थितियों के कारण यहां कोई स्टाफ रुकने को तैयार नहीं है। स्टाफ यहां से हर समय ट्रांसफर करवा कर भागने के फिराक मे रहता है।नवोदय विद्यालय समिति को हर साल आदिवासी बहुल इलाके के बच्चो के कारण यहां सभी पद नियमित पदो के शिक्षकों से भर्ती करती ताकि इनका उन्नयन हो सके।कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नवोदय विद्यालय के उपायुक्त प्रभाकर सरदार को पूर्ण रूप से भरोसा दिलाया की अब नवोदय विद्यालय थांदला के पास वाली ट्रेंचिंग ग्राउंड पर एक भी कचरा नहीं जायेगा।