नवरात्रि पर्व पर गरबा पंडालों में दिखा उत्साह, देर रात तक गरबा खेल मां की आराधना में लीन हुए भक्तजन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

नवरात्रि के अंतिम दिनों में गरबा प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। बड़ी संख्या में गरबा प्रेमी गरबा प्रांगण में पहुंचकर गरबा खेल रहे हैं। स्थानीय श्री काशी विश्वनाथ मंदिर , संजय कॉलोनी , कालिका माता मंदिर प्रांगण में रंग बिरंगी एवं गुजराती गरबा परिधानों में गरबा खेला जा रहा है।

अंबे माता मंदिर पर गरबा प्रेमियों का उमड़ रहा सैलाब

स्थानीय अंबे माता मंदिर मठ वाला कुआं चौराहा गरबा समिति द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में प्रतिदिन कलाकारों एवं प्रसिद्ध हस्तियों की शिरकत गरबा महोत्सव में हो रही है। इसी क्रम में मंगलवार को मिसेज इंडिया शीतल चौहान ने गरबा महोत्सव में उपस्थित होकर गरबा प्रेमियों का उत्साहवर्धन किया। शीतल चौहान ने स्वयं गरबा खेला भी एवं आकर्षक गरबा खेलने वालों को पुरस्कृत भी किया। गरबा प्रांगण में बड़ी संख्या में गरबा प्रेमी यहां पर उपस्थित होकर गरबा खेल रहे हैं गरबा प्रेमियों की संख्या इतनी अधिक रही कि गरबा प्रांगण के बाहर तक गरबा खेलने वाले श्रद्धालुओं की कतार पहुंच गई।

 मठ वाला कुआं गरबा महोत्सव समिति द्वारा कोरोना के दौरान हुए असामयिक निधन पर मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु पूरे गरबा प्रांगण में ऐसी मृत आत्माओं की पोस्टर लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति के ही संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी पूनमचंद मिस्त्री सहित समिति के एवं नगर के कई समाजसेवी एवं नगरवासी जो कोरोना काल में दिवंगत हुए , सभी दिवंगत आत्माओं के पोस्टर पूरे गरबा प्रांगण में लगाए गए। समिति के सदस्यों का कहना है कि उक्त दिवंगत आत्माएं समाज एवं गरबा समिति को विशेष योगदान प्रदान करते थे, अतः इन्हें स्मरण रखना हमारा परम कर्तव्य है।