नगर में पेयजल की किल्लत, नप अध्यक्ष ने फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर दी हिदायत

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

नगर में लगातार पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। साथी नगर वासियों द्वारा पेयजल को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही है। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोकसिंह चौहान, उपयंत्री पप्पू बारियाए के द्वारा नगर में प्रदाय कर रहे पेयजल के फिल्टर प्लांट का दौरा किया व बताया कि वर्षाकाल प्रारम्भ होने के पूर्व पेयजल संकट एवं पेयजल को लेकर लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के निराकरण हेतु अमला फिल्टर प्लांट पहुंचा है। कुछ समय मे जब पानी की टंकी की सफाई की जाती है तो इस वजह से कुछ समस्याएं उत्पन्न होती है किंतु पानी पूर्ण फि़ल्टर करने के उपरांत ही प्रदाय किया जाता है । फिल्टर प्लांट किस तरह कार्य करता है पूरे क्रम को उपस्थित व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने देखा। फिल्टर प्लांट पर पार्षद समर्थ उपाध्याय, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल भंसाली ओर समाजसेवी मयूर तलेरा, किराना व्यापारी संघ के विपिन नागर, अर्पित जैन, राकेश मालवीय, टिटिया देवदा, मगन भाभोर आदि उपस्थित थे।