नकूचे व ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली चोर गैंग पुलिस गिरफ्त में

- Advertisement -

बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ
विगत 15-16 सितंबर की मध्यरात्रि में आंबुआ एवं बोरझाड़ की दुकानों एवं घरों के नकूचे एवं ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी में 15 सितंबर की रात्रि में आंबुआ अस्पताल परिसर के सामने झुम्मकलाल भाटी नाई की दुकान पर अज्ञात चोरों द्वारा नकुशा तोडक़र दुकान में से एक बटुआ जिसमें नकदी रुपए 800 रुपए रखे हुए थे एवं एक वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस समेत दो कटिंग बनाने की मशीन चुरा ले गए थे। उसी रात्रि में समीपस्थ ग्राम बोर झाड में रहने वाली शिक्षिका भारती संजय गुप्ता जो अपने निजी कार्य से इंदौर गई हुई थी 15 16 की मध्यरात्रि में चोरों ने घर को सूना पाकर ताला तोड़ कर पूजा में रखने वाले चांदी के 30 नग सिक्के चुरा लिए थे जिसकी लागत अनुमानित 20 हजार रुपए थी।। उक्त दोनों फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं एएसपी सीमा अलावा के निर्देश पर एक टीम गठित की गई जो निरंतर चोरों की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस आंबुआ ने खुटाजा निवासी रमेश पिता मांगु, रंजीत पिता माधु, विजय पिता दिनेश तीनों आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। गहन पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों ने जुर्म करना कबूल किया। उक्त आरोपियो के पास से चोरी का समान भी बरामद किया गया। शनिवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया गया। आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी विकास कपीस, एएसआई अफजल खान, प्रधान आरक्षक मनीष कुमार, एस सीएम अरविंद, आरक्षक मनीष, रमेश ,गणपत एवं गजेंद्र का सराहनीय सहयोग रहा।