देश मे आयी विडंबना के चलते कर्फ़्यू से परेशान नागरिको को बाटी नवाबी कमेटी ने राहत सामग्री

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर

नवाबी कमेटी ने पेस की अनोखी मिशाल घर घर जाकर बाटी दिन प्रतिदिन मजदूरी कर अपने परिवार का पालन करने वालो को राहत सामग्री।

चंद्रशेखर आजाद नगर में लगातार तीन दिवस से कोरोना वायरस के चलते नगर सुनसान नजर आ रहा है। जिसको देखते हुए नवाबी कमेटी के द्वारा राहत सामग्री वितरण की गई जिसमें किराने का मुख्य सभी सामान जो दिन प्रतिदिन मजदूरी कर अपना पेट पालन करते है उन्हें एक बड़ी संख्या के रूप में राहत सामग्री समान बांटा गया। जिसके चलते दिन प्रतिदिन मजदूरी करने वाले परिवार में खुशी की झलक देखी गई। जब इसकी चर्चा नवाबी कमेटी सदर अख़लाक़ गुडू से की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की नवाबी कमेंटी हर बार समाज के हित में खड़े रहकर कोमी एकता के ऐसे अनूठे कार्य करती आ रही है। कर्फ्यू से परेशान दिन प्रतिदिन मजदूरी कर अपना परिवार चलाने वालों में राहत सामग्री के रूप में किराना सामान बांटा गया है।जिससे वह अपना घर संचालन चला सके जिसमें मुख्य रूप से उन्हें किराने का सभी सामान उपलब्ध कराया गया।
हम आपको बता दें कि आज आजाद नगर लगातार तीन दिनों से बंद नजर आ रहा है। जिससे गरीब जनता को रोटी पानी का भव्य सतातानजर आ रहा है। जो मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं उन तक राहत सामग्री पहुंचाने में नवाबी कमेटी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज जो देश मेi विडंबना संकट आया है। उसे सभी कोमी एकता के रूप में मिलजुल कर सामना करें व शासन प्रशासन को सहयोग दे।