देखरेख के अभाव में पानी की टंकियां तब्दील हुई कचरा पेटी में

- Advertisement -

जितेंद्र (राज) वाणी, नानपुर
नानपुर में सरकार द्वारा बनाई गई वर्षो पुरानी फ्लोरसिस की पानी की टंकी निर्मित तो कर दी गई लेकिन देखरेख के अभाव में वे कचरा पेटियां बनाकर रह गई है। जिम्मेदार ग्राम पंचायत का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। गौरतलब है कि अलीराजपुर जिले में फ्लोरोसिस बीमारी से रोकथाम के लिए करोडों रुपए योजना के तहत यह टंकियां बनाई गई थी, लेकिन अभी भी ग्रामीण हड्डियों का कमजोर होना, हाथ, पैर तिरछे जाना, दांतो का पीलापन अनेको बीमारियां पैदा करने वाला जल पीने को मजबूर है। अलीराजपुर जिले के ग्रामीण ग्रामीणों ने बताया कि चार से पांच वर्ष हो चुके है इन टंकियों में आज तक पानी नहीं आया है जिससे लोगो ने इन पानी की टंकियों घटिया व गुणवत्ता विहीन निर्मित किया है। वहीं इन पानी की टंकियों में जल ही नहीं है तो वहीं यह टंकियां मात्र खानपूर्ति के लिए बना दी गई है। वहीं ग्रामीण व उनके नौनिहाल हैंडपंप का अनुपयोगी पानी पीने रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीणों ने फाटा, तीती, नानपुर, मोरीफलिया के रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत भी कलेक्टर से करेंगे, लेकिन वहां पर इस ज्वलंत समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया है अब ग्रामीण जनांदोलन का मन बना रहे हैं। वहीं कुछ ग्रामीण तो आरओ का पानी खरीदने कर पी रहे हैं। जब ग्रामीण नारायण ने इस पर जिम्मेदार अधिकारी से जानना चाहा तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया।

)