जय किसान ऋण माफी योजना में विधायक भूरिया ने करोड़ों के ऋण माफी प्रमाण पत्र किसानों को किए वितरित

May

रितेश गुप्ता, थांदला
मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना जय किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत आज थांदला एवं खजूरी में ऋण माफी योजना के तहत आज आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था थांदला में जय किसान योजना के अंतर्गत किसानों के कुल 29करोड़ 40लाख में से प्रथम किश्त के रूप में 2 करोड़ 72 लाख के ऋण माफी प्रमाण पत्र स्थानीय विधायक वीरसिंह भूरिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष गेंदाल डामर, जनपद सदस्य चैनसिंग डामर, कांग्रेस नेता अक्षय भट्ट, प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी जसवन्त भाबर, जितेंद्र धामन ने वितरित किए। इस अवसर पर विधायक भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री कामलनाथ ने जो वादा किसानों से किया था आज वो वादा पूरा होने जा रहा है। आज किसानों के 2 लाख के ऋण माफ किये जा कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किये जा रहे है। जो वादा कांग्रेस पार्टी करती है उसको हम पूरा करते है। आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था ग्राम खजूरी में भी विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा 4 करोड़ 76 लाख के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यकम में विशेष रूप से जिन किसानों द्वारा नियमित रूप से अपने ऋण की अदायगी की थी उन्हें सम्मान प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जा रहा है। इस अवसर पर पत्रकार सुधीर शर्मा, पार्षद कदर शेख, बंटी भारती, कमलेश सोनी,शाखा प्रबंधक कमल भूरिया, नागर, पवन दीक्षित, कन्नौज, उपभोक्ता कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हरीश पांचाल कांग्रेस नेता फौजदारसिंह डामोर, जयसिंग वसुनिया, सरपंच शकर डामोर, दीपक बिलवाल, कनिया परमार एवं सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक गुलाब सिंग निनामा ने किया।
)