दुर्घटना में घायल ग्रामीण युवक को समय पर नहीं मिला इलाज, जिला चिकित्सालय ले जाते समय समय युवक की हुई मौत

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

नानपुर थाना अंतर्गत कल रात में ग्राम फाटा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम माछलियां निवासी 45 वर्षीय भतरु पिता झेतु माछलिया भिलट फलिया जाति जमरा की कल रात में नुक्ता कार्यक्रम में गए थे जहां पर ग्रामीणों ने बताया कि भतरु खण्डवा बड़ौदा मार्ग से ग्राम फाटा में पैदल जा रहा था अचानक सामने से तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल वाहन चालक ने टक्कर मार दी जिससे भतरु की हालत गंभीर होने से उसे नानपुर स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां पर कोई भी मेडिकल ऑफिसर नहीं होने से उसे जिला हॉस्पिटल ले जाते समय उसकी जिला हॉस्पिटल में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि यदि नानपुर स्वास्थ्य केंद्र पर कोई जिम्मेदार डॉक्टर होता तो युवक की जान बच जाती आज जिला मुख्यालय पर शव परीक्षण कर लाश परिजनों के सुपूर्द कर दी। नानपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया।
स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था-
लगातार नानपुर स्वास्थ केंद्र पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी की मनमानी के चलते मरीजों की फजीहत हो रही है। डॉक्टर स्वास्थ्य पर नदारद रहते हैं जिससे गंभीर घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है और कई घायल व मरीज काल के गाल में समां चुके हैं। लेकिन इस ज्वलंत जनसमस्या की ओर कोई जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन ध्यान नही दे रहा है,जिससे ग्रामीणों का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है । दो दिन पहले भी अंकित गोजे की गिरने से घायल होने पर उसे भी सिर में चोट लगने से परिजनों को जिला चिकित्सालय ले जाना पड़ा जिससे अंकित की जान बचाई जा सकी। यदि समय पर इलाज मिलता तो ग्रामीण भतरु की भी जान बच सकती थी।