दाहोद में पेट्रोल पंप के ऑफिस में हुआ शॉर्ट सर्किट, दो व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसे, बड़ौदा रेफर

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
दाहोद राबडाल पुलिस थाने के पास पेट्रोल पंप के ऑफिस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग जाने से पेट्रोल पंप के कर्मचारी एक व एक व्यक्ति आग की चपेट आ गए। दोनों व्यक्तियों का उपचार सरकारी चिकित्सालय में इलाज हेतु भेजा जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बड़ौदा रैफर कर दिया गया। गौरतलब है कि पुलिस थाने के पास स्थित दाहोद हाईवे सेंटर नामक पेट्रोल पंप की ऑफिस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की घटना की जानकारी नजदीक में स्थित पुलिस थाने को होते हैं। पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुच कर आग लगने की घटना की जानकारी दाहोद अग्निशामक दल को दी अग्निशामक दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को काबू में लेने के प्रयास किए गए। इस आग की घटना में पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारी इब्राहिम सुलेमान पटेल एवं युवक रमेश मना मोहनिया आग की लपेटों के बीच घिर गए। पुलिस जवानों ने ऑफिस के कांच तोडक़र बाहर निकालकर और निजी वाहन में उपचार हेतु जिला सरकारी चिकित्सालय दाहोद में भेज दिया गया जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर के उन्हें ज्यादा उपचार के लिए बड़ौदा रेफर कर दिया गया।