दाहोद के गौरक्षको ने मध्यप्रदेश से गुजरात लाये जा रहे 14 गौवंश के साथ 3 आरोपियो को धरदबोचा, एक गाय की मौत

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद से राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

दाहोद शहर पुलिस को मिली टेलिफ़ोनिक खबर के अनुसार गोरक्षको को साथ रख कर दाहोद शहर के रणीयाती रोड पर लिटील फ़्लावर स्कुल के पास मध्य प्रदेश तरफ़ से आ रही आयशर टेम्पो को पकड कर उसमे से कचरा भरे हुये प्लास्टिक थेलो के पीछे छुपाये हुये 14 गोवंश जिनकी कीमत 56 हजार रुपये के साथ आयशर टेम्पो जिसकी कीमत 5 लाख समेत 3 लोगो को गिरफ़्तार कर आगे की कार्यवाही शुरु की। 
हमारे सवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार एक गोवंश भरी हुई आयशर टेम्पो गाड़ी मध्य प्रदेश के मन्द्सोर जिले से गुजरात के गोधरा जिले मे कतलखाने ले जाई जा रही है जिसकी जानकारी “इनीमल वेलफेयर ऑफ इंडिया “के दाहोद जिले के “ओनेटरी आफ़िसर ” कृष्णकान्त टान्क को मिलते ही उन्होने उनकी गोरक्षक टीम को जानकारी देने पर आज सुबह 9 बजे के करीब शहर की लिटिल फ़्लावर स्कुल के पास नाकाबंदी मे खड़े हुये थे तभी कृष्णकान्त टान्क ने दाहोद पुलिस कंट्रोल रूम को ईस गाड़ी की जानकारी देने पर कंट्रोल रूम ने ईस गाड़ी की जानकारी सिटी पुलिस को दी । मगर पुलिस के घट्ना स्थल पर पहुचने से पहले ही गो रक्षको की टीम ओर उनके साथ नाकाबदी मे खड़े हुये लोगो ने जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की तरफ़ से आ रही गाड़ी नम्बर gj-17-uu -3414 की आयशर टेम्पो को आते देख रोड पर घेरा बनाकर खड़े हो गये जिसे देख टेम्पो चालक ने टेम्पो घेरा बनाकर खड़े लोगो पर मारने पर गोरक्षको ओर वहा उपस्थित लोगो ने टेम्पो पर पथथर बाजी चालु कर दी ओर टेम्पो रुक गया तभी मोके पर पहुची पुलिस ने परिस्थिति को सम्भाला ओर थाने लाकर पुछताछ करने पर गाड़ी चालक मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील के निपानिया गाव के शिवनारायण मानेककाल चमार तथा टेम्पो मे बैठे जावरा के वसीम अयुब हुसेनी, याकुब अब्दुल हुसेनी को पकड कर टेम्पो की तलाशी लेने पर टेम्पो मे कचरा भरे प्लास्टिक के थेलो के पीछे छूपाकर घास चारा ओर पानी की सुविधा के बिना क्रूरता पुर्वक पेर ओर मुह बधे हालत मे 12 गाय ओर 2बेल जिसमे एक गाय मृत हालत मे मिली। पुलिस ने जब यह गोवंश के कागजात मागने पर कोई कागजात नहीं दिये ओर यह कहा की यह गोवंश मन्द्सोर जिले से गुजरात के गोधरा जिले मे कतलखाने ले जा रहे थे यह बताने पर पुलिस टेम्पो चालक ओर उसमे बैठे दोनो लोगो के खिलाफ एफ़ आर आई दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की