दशामाता पर्व पर महिलाओं की ने पीपल के पेड़ की पूजा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबडी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-खरडूबडी में ग्रामीणों ने हिन्दू संस्कृति अनुसार सोमवार को सुबह से दशामाता पर्व मनाने हेतु ग्रामीण महिलाओं द्वारा पूजन हेतु बस स्टैंड, स्थित पीपल का पेड़ की पूजन पर महिलाओं का तांता लगा हुआ था। पूजा स्थल पर पंडित वासुदेव शर्मा व शैलेन्द्र पंड्या ने महिलाओं को दशामाता पूजन के बारे में विस्तार से प्रवचन दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाएं दशामाता के नाम पर दस गाठों से बनी कच्चे धागे की माला पहनकर पीपल की पूजा करे एवं अपने घर-परिवार के लिए मंगल कामना कर उपवास करे, साथ ही महिलाएं अपने घरों की साफ-सफाई के साथ घरों में भजन-कीर्तन कर अपने परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामा करे। वहीं दशा पूजन के दिन महिलाओं ने झाडू भी खरीदी, जिससे घर की दशा सुधारे।