दलगत राजनिती से उठकर जिले मे बदहाल पडी स्वास्थ्य सेवाओ को बहाल कराए – महेश पटेल

- Advertisement -

पीयुष चन्देल, अलीराजपुर

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर जोबट जयस संगठन अध्यक्ष निलेश डावर द्वारा विधायक कलावती भुरिया ओर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर की गई बयानबाजी को लेकर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया। उन्होने कहा कि जयस के डावर पहले जिला काग्रेस कार्यालय पर आकर देखे कि जिलेभर मे स्वास्थ्य सूविधाओ को लेकर विधायकद्वय मुकेश पटेल ओर कलावती भूरिया ने एवं जिला कांग्रेस ने प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री को कितने पत्राचार कर मामला उठाया है। यु ही हवा में तीर चलाने और लठ मारने से काम नही चलता, जमीन पर आकर जनसमस्याओ को उठाना पडता है। कांग्रेस कभी दोगले पन की राजनीति नही करती है।

अस्पताल मे विभिन्न समाज के लोग आते है उपचार के लिए

पटेल ने बताया कि जोबट क्षैत्र एवं जिले के लोगो को स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिले इस जनहित को लेकर हमने जोबट मिशन अस्पताल को चालू करवाने के लिए मुख्यमंत्री ओर स्वास्थ्य मंत्री ओर कलेक्टर महोदया को पत्र लिखा है। हमने क्षैत्रिय सासंद गुमानसिंह डामोर को भी पत्राचार कर इस समस्या को हल करने की मांग की है। उक्त अस्पताल मे विभिन्न समाज के लोग बडी संख्या मे उपचार कराने आते है। उक्त अस्पताल मे मरिजो के साथ कभी भी भेदभाव नही किया गया है। राजनेतिक पार्टिया एवं सामाजिक संगठन दलगत राजनिती से उठकर जिले मे बदहाल पडी स्वास्थ्य सेवाओ को बहाल कराने के प्रयास करे। श्री पटेल ने कहा कि हमको जोबट एएनएम नर्स की मोत का बेहद अफसोस है, अब वह सब जांच का विषय है। जोबट का मसीह अस्पताल वर्षो पुराना अस्पताल है। उक्त अस्पताल से आम लोगो को स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिला है। महिलाओ को डिलेवरी के लिए जिले को सबसे उपयुक्त अस्पताल है। अस्पताल बंद हो जाने से जिले के मरीजों को ईलाज संबंधी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। श्री पटेल ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने वर्ष 2017 से ही अस्पताल के रजिस्ट्रेशन के नवीनकरण की कार्यवाही कर दी थी। परंतु जिला अस्पताल प्रशासन ने इस दिशा में कोई उचित कार्यवाही नही की। श्री पटेल ने ईसाई मिशनरियों द्वारा आदिवासी समाजजनो के धर्मांतरण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मैं धर्मांतरण का पूरजोर विरोध करता हूँ, अगर जरुरत पडी तो आदिवासी समाज की संस्कृति को बचाने के लिए मैदान में भी उतरकर विरोध दर्ज कराउंगा। जिलेभर मे फेले झौलाझाप चिकित्सको को लेकर जिला प्रशासन एवं जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ पर गंभीर आरौप लगाते हुए श्री पटेल ने उनकी आपसी साठंगाठ बताते हुए कहा कि प्रशासन को उन पर कडी कार्यवाही करना चाहिए। पत्रकार वार्ता मे श्री पटेल ने पुनः दोहराते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी दिनो मे मसीह अस्पताल चालु नही हुआ तो कांग्रेस जिलेवासियो एवं जोबट क्षैत्र के लोगो के साथ सडको पर उतरकर आंदोलन करेंगी। इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है।