तीन दिवसीय चंडी पाठ व यज्ञ अनुष्ठान का भव्य आयोजन कालका माता मंदिर पारा में होगा आज से

- Advertisement -

अशोक बलसोरा @झाबुआ लाइव

शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री कालिका माता मंदिर प्रांगण बखतपुरा पारा पर तीन दिवसीय चंडी पाठ एवं यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते उक्त आयोजन समिति एव समस्त धर्मावलंबी एवं इस अनुष्ठान में भाग लेकर धर्म जागरण कि धर्म ध्वजा लहरा सकते है एवं पुण्य लाभ ले सकते हैं गादीपति सतीश अजनार ने बताया कि उक्त आयोजन जनकल्याण एवं नगर सहित प्रदेश एवं देश में प्राकृतिक आपदा से निजात पाने एवं सनातन धर्म मे धर्म के प्रति जनचेतना जागृत हो इस निमित्त यह आयोजन किया जा रहा है इस प्रकार के सामूहिक आयोजन समय-समय पर मंदिर प्रांगण में मां भवानी जगत जननी साक्षात विराजमान कालिका मां के चरणों में इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं मुख्य सेवक जितेंद्र प्रजापत ने बताया कि बताया कि इस पावन अवसर का लाभ एवं अनुष्ठान का लाभ अधिक से अधिक धर्मावलंबी उपस्थित होकर पुण्य लाभ ले सकते हैं सप्तमी अष्टमी एवं नवमी तीन दिवसीय शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक प्रतिदिन 3 घंटे का उक्त अनुष्ठान मां भगवती के चरणों में प्रतिदिन किया जाएगा।