ठेकेदार ने नल-जल योजना के लिए खोदे गए गड्ढों को खुला छोड़ा, रहवासी हुए परेशान

- Advertisement -

इरशाद खान, बरझर
ग्राम पंचायत बरझर द्वारा 22 लाख की लागत से ग्राम में आरसीसी रोड व नलजल योजना की पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा है। ठेके दार द्वारा ग्राम में पाइप लाइन के चेम्बर के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे खुले छोड दिए गए वह एक सप्ताह बितने के बाद भी खुले चेम्बरों को पूर्ण नहीं किया गया। ठेकेदार की इस लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड रहा है। खुले पड़े चेम्बर के चलते बच्चे व पालतु पशु गिरकर अक्सर घायल हो जाते हैं। किन्तु ठेकेदार आंखे मूंदे बैठा है एक सप्ताह बाद भी ठेके दार द्वारा खुले चेम्बरो को ठिक नहीं किया गया। वहीं चेम्बर ग्राम मे जगह जगह पर ठेकेदार द्वारा खुदवाकर खुले छोड दिए गए है। बारिश के चलते खुले चेम्बर पानी से लबालब भर गए है रातभर से हो रही बारिश ने एसे कई खुले चेम्बरो पानी से लबा लब भर दिया जिसके चलते आज एक बडा हादसा होते होते टल गया। पंचायत सचिव पुनम सिह अपनी बाईक लेकर पंचायत के लिए निकले ग्राम मे बोहरा मस्जिद के पास बने खुले चेम्बर मे पानी भरा होने से रोड का अंदाज़ा नहीं लगा पाए व मंत्री पूनम सिह अपनी बाइक समेत खुले चेम्बर के गड्ढे में जा गिरे। गनी मत रही की घटना सवेरे के वक्त हुई मंत्री अपनी बाईक लेकर जैसे ही गड्ढे में गिरा आस पास के रहवासी ने उन्हें खींचकर बाहर निकाला नही तो बडा हादसा हो सकता था।
)