टीकाकरण महा अभियान के केंद्र का सांसद प्रतिनिधि काॅसवा ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

- Advertisement -

जितेन्द्र राठौड़, झकनावदा

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झकनावदा में टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झकनावदा पर सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा के द्वारा टीकाकरण महाअभियान केंद्र का विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद मे भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शंकरलाल चौहान को 45 + का सर्वप्रथम टीका लगवाया गया व प्रथम 18 प्लस का टीका पवन माली के द्वारा लगवाया गया। झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुपरवाइजर बहादुर मैडा ने बताया कि महा अभियान के अंतर्गत प्रथम दिन हमें 100 डोज प्राप्त हुए हैं।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव भीमसिंह कटारा, जीवन बैरागी,अर्जुन राठौड,उत्तम गेहलोत,नयन राठौड,ऋषि प्रजापत , विनोद प्रजापत,नारायण राठौड, गिरधारी भायल, अंकित नगरिया, बाबू मेघवाल सहित कंप्यूटर ऑपरेटर आईदान मेडा,विजय वोहरा, ए एन एम सविता पटेल, एएनएम सुशीला मर्सकोले, आशा सहयोगी हेमलता गहलोत, आशाकार्यकर्ता आशा निनामा उपस्थित थे।
जनप्रतिनिधि ने की अपील
सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा ने कहां कि सरकार पुरजोर प्रचार प्रसार कर रही है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए आप सभी अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण केंद्र भेजें एवं 18 प्लस के लोगों को टीका लगवाएं। कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है वैक्सीन। यदि 100% टीकाकरण हो जाता है तो हमारा जिला सुरक्षित होगा वह हम भी सुरक्षित रहेंगे।