जिले में भगवान बिरसामुण्डा की पहली और आदिवासी योद्धा की दूसरी होगी मूर्ति स्थापना

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

धरतीआबा, महामानव भगवान बिरसामुण्डा की मूर्तिस्थापना 15 नवम्बर को अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा में होना है जिसके लिए जिला मुख्यालय अलीराजपुर के टंटया मामा चौराहे से जिलेभर से कार्यकर्त्ता रवाना हुए।
रथ को अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल और समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा हरि झंडी देकर सुबह 8 बजे रवाना किया गया।
ज्ञात है, की जिले में आदिवासी योद्धा राष्ट्र का गौरव भगवान बिरसामुण्डा की पहली मूर्ति स्थापित करने से पहले जिलेभर में रथयात्रा निकाली जाएगी।इससे पहले रथयात्रीयो (मुकेश रावत, विक्रम चौहान, अरविंद कनेश, रितु लोहारिया, सुनील डुडवे, कमल भाई, वरसिंह भाई) को टिका लगाकर सुखद यात्रा की कामना भगवान बिरसामुण्डा और टंटया मामा के नारे लगाकर किया गया।

रथयात्रा कल

रथयात्रा 10 नवम्बर को जिले और प्रदेश की सीमा सेजावाड़ा से प्रारम्भ होगी जहा पर परम्परागत स्वागत कर रैली के माध्यम से रथयात्रा का भाभरा में प्रवेश होगा जो आम्बुआ होते हुए अलीराजपुर में दोपहर 3-4 बजे तक पहुँचेगी जहा रामसिंह की चौकी, कलेक्टर कार्यालय के आगे भव्य स्वागत किया जाएगा तथा शहर में रैली निकाली जाएगी। जिसके बाद रात्रिभोज ओर विश्राम अलीराजपुर में ही रहेगा जिसमे अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है। उसके बाद रथयात्रा अगले दिन सोमवार को चांदपुर, सोरवा, फूलमाला होते हुए छकतला पहुँचेगी।
इस दौरान जिला मुख्यालय के सभी सामाजिक कार्यकर्ता पर्वतसिंह चौहान, रतनसिंह रावत, भंगुसिह तोमर, नितेश अलावा, केरम जमरा, किशोर मण्डलोई, मुकेश अजनार, मुकेश रावत, विक्रम कनेश,
सालम सोलंकी, गुडू सेमलिया, महिला मंडल की गुलाबी तोमर, मनीषा बागोले, सरस्वती तोमर सहित काफी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

 

)