जरूरतमंद अतिगरीबों को आकास महिला मंडल की सदस्यों ने सामग्री की वितरित

- Advertisement -

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर   

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते प्रोकोप को देखते हुए जनजाग्रति की पहल कर आकास महिला मंडल की मुख्य पदाधिकारी गुलाबी तोमर, मनीषा बगोले एवं सरस्वती तोमर आकास सदस्य व आदिवासी एकता परिषद महिला प्रकोष्ठ की जिला सचिव के हाथों से सामग्री वितरित की।विकासखण्ड कट्ठीवाड़ा के ग्राम मोरियावाडा में समाजन जो कि भूमिहीन, अति गरीब, दिन दिहाड़ी एवं मिट्टी के बर्तन ( ठीकरा-ठीकरी, तवा,तावी, तवेली आदि) बेच कर जीवन यापन करते हैं, बाजार बंद होने से मिट्टी के बर्तन भी नही बेच पा रहे हैं। संगठन ने समाज के ऐसे जरूरतमंद 30 परिवारों को राहत सामग्री के साथ स्थानीय भाषा मे कोरोना संबंधी जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया। राहत सामग्री वितरण के दौरान डॉ. नरेंद्रसिंह भयडिया अजाक्स जिला अध्यक्ष एवं आकास जिला महासचिव भंगुसिंह तोमर ने स्थानीय बोली में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत ग्रामीणों को अतिआवश्यक कार्य होने पर ही बाजार में जाने, दुपहिया वाहन पर एक व्यक्ति की सवारी, बुजुर्ग और बच्चों को घर मे रहने तथा सभी को दूर रहकर रुमाल, ओढनी अथवा अन्य कपड़े से मुँह को ढंककर नियमित कार्य करने आदि से संक्रमण को रोकने संबंधी जागरूकता का प्रचार प्रसार कर जनजाग्रति के साथ कोरोना को हराने की अपील की गई। इस अवसर पर आकास जिला उपाध्यक्ष केरम जमरा एवं रमेश डावर जय आदिवासी युवा शक्ति के अरविंद कनेश , मुकेश चौहान, दिनेश रावत, तुषार एवं स्थानिय रमडिया भाई, जंगलिया, देवला आदि उपस्थित रहे।