जयस ने किया नि: शुल्क एकलव्य कोचिंग का शुभारंभ

- Advertisement -

img-20161205-wa0031 img-20161205-wa0032अलीराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की रिपोर्ट-
4 दिसम्बर को अलीराजपुर जिले को प्रथम नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग के रूप में जयस ने सौगात दी। शुभारंभ मां सरस्वती की फोटो पर अतिथियों द्वारा पुष्पहार चढ़ा दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही टंट्या मामा की सहादत दिवस होने से उनके चित्र पर पुष्पमाला चढ़ाई। जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता नागरसिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल विशेष अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक और अन्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान द्वारा अपने उद्बोधन में बाल विवाह, कुपोषण जैसे गंभीर विषयों पर अपनी प्रतिक्रिया देकर समाज को आगे आने को कहा और जनजागृति के माध्यम से दूर करने के लिए जयस सहित अन्य सामाजिक संगठनों को कार्य करने की बात कहकर उनका हौसला बढ़ाया। वही नगर पालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल द्वारा जिले की स्थिति में आदिवासी का योगदान बताते हुए जिले में कार्यरत जयस जैसे संगठनों को हर कदम पर साथ देने का आश्वासन दिया और आगे इस कोचिंग को संचालित करने में सहयोग देने की बात कही। सेना पटेल ने अपने जोशीले भाषण में छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर पक्के इरादों के साथ तैयारी कर परीक्षा उत्तीर्ण करने पर जोर दिया। अपने वक्तव्य में दोनों महिला शक्ति के रूप में आई विशेष अतिथियों द्वारा राजनीति से ऊपर उठकर समाज हित की बात रखकर इस तरह के नेक कार्यो में सहयोग देने की बात कही और जयस युवाओं का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसपी कार्तिकेयन ने अपने एक महीने के कार्यकाल का अनुभव बताया और किस तरह से इस पिछड़े जिले को जो शिक्षा की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है को आगे लाया जा सकता है के बारे में बताकर जिले के बेरोजगार युवाओं को प्रतिदिन 2 घंटे अपनी नजदीकी स्कूल में जाकर पढ़ाने और जयस तथा अन्य संगठनों से जुड़े युवाओं को प्रोत्साहित करने की बात कही और सप्ताह में एक बार कोचिंग में समय देकर छात्रों को कंप्यूटर विषय के बारे में पढ़ाने का आश्वासन दिया। वही मंच पर विराजित अतिथि भीमा खोकर ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में वर्ष 2013 में चेब में नायब तहसीलदार पद पर चयनित जिले के युवा साथी रवि चौहान का स्वागत किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में तैयारी करने के तरीके बताए। वही चेब में चयनित जिले की युवती ललिता गड़रिया को सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों को आदिवासी पारम्परिक हथियार तीर कमान स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील डुडवे द्वारा किया गया। स्वागत भाषण नितेश अलावा द्वारा दिया गया जिसमें समाजन की मजबूरी को बताया तथा अशिक्षा को पिछड़े पन की वजह संचालकों द्वारा बताया गया की,
कोचिंग 5 दिसंबर प्रात: 7 बजे से 9.30 बजे तक प्रतिदिन संचालित की जाएगी जिसमे प्रति रविवार विशेष विषय, टेस्ट, वर्कशॉप आयोजित होंगे। कोचिंग में प्रवेश फॉर्म अभी जारी है जिसके लिए आप सभी राक्शा स्थित कोचिंग भवन अथवा जयस कार्यकर्ताओं से संपर्क कर इसका लाभ ले सकते है। कार्यक्रम के समापन के बाद जयस कार्यकर्ताओं द्वारा टंट्या मामा की पुण्यतिथि में जिला सिविल अस्पताल में फल वितरण कर 3 यूनिट ब्लड डोनेट कर युवाओं को एक सामाजिक संदेश भी दिया।