गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया, स्कूली विद्यार्थियों ने निकाली प्रभातफेरी

- Advertisement -

प्रेम न्यूज एजेंसी, छकतला

ग्राम छकतला में गणतंत्र दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। हायर सेकेण्डरी स्कूल से प्रभात फेरी निकाली गई जो बस स्टेंड पहुंची यहां पीएम श्री विद्यालय सहित अन्य विद्यालय के छात्र शामिल हुए पश्चात प्रभात फेरी ग्राम के मुख्य मार्गो से निकली जिसमे विभिन्न शासकीय भवनों पर ग्राम के जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठों नागरिकों ने झंडा वंदन किया।

मां सरस्वती ज्ञान मंदिर के विद्यार्थी सरस्वती माता, रानी लक्ष्मीबाई, देवी अहिल्या बाई, आर्मी जवान,बिरसा मुंडा, जैसे स्वतंत्रता सेनानी की वेस भूषा धारण कर आए थे,प्रभात फेरी में ग्राम के सरपंच सुरेंद्र ठकराला, उपसरपंच अंबी बामनिया, सुनील वाघेला, गुलाब बारिया, हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य नरेंद्र कलेश, पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य सीएस बामनिया,ज्ञानजी, मनोज सविता, अभिषेक वाघेला, राकेश वाणी, आमिर मंसूरी, प्रवीण चौहान,राजेश कहार, पियूष वाणी, राहुल वाणी, वीरसिंह, हमीद बंदोड, महेश गरासिया,नानजी कनेश,करचन ठकराला, जोगेन्द्र सस्तिया, राजेश चौकीया, चतरसिंह बामनिया  उगरसिंह, विजय परमार, मुकेश सहित विद्यालय, सोसायटी, बैंक, अस्पताल विश्राम गृह के स्टाफ, गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।