चारभुजा धाम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह

- Advertisement -

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य करती बालिका

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
नवोदित गणेश उत्सव समिति द्वारा 11 दिवसीय उत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। उक्त उत्सव अंतर्गत नित्यप्रति अलग-अलग यजमानों द्वारा महाआरती महाप्रसादी कर अपनी भावना अर्पण की गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे, जिसके अंतर्गत रिकॉर्डिंग डांस फैंसी ड्रेस नाटक गीत संगीत व हंसी के ठहाकों से सजी एक शाम का विशाल आयोजन किया गया उक्त आयोजन अंतर्गत विशाल मंच बनाकर उस पर आकर्षक विद्युत सज्जा हर किसी को अपनी ओर खींचने को मजबूर कर रही थी। कार्यक्रम ठीक रात्रि 9 बजे प्रारंभ होकर एक से बढक़र एक मनभावन प्रस्तुतियां कलाकारों द्वारा दी गई। जिसमें भक्ति भाव लिए जय देवा श्री गणेशा प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इसके अलावा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत फिल्मी नृत्य व भक्ति नृत्य भी पेश किए गए। साथ ही फैंसी ड्रेस अंतर्गत एक से बढक़र एक छोटे छोटे कलाकारों द्वारा कोई बाल कृष्ण कोई हनुमान कोई नागिन कोई सुदामा तो कोई मोदी बनकर आए। कार्यक्रम को देखने के लिए नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से विशाल संख्या में दर्शकों की उपस्थिति चर्चा का विषय था। हजारो की संख्या में कार्यक्रम को देखने के लिए कभी भी भीड़ एकत्रित नहीं हुईए इससे लगता है कि यह कार्यक्रम सभी को बहुत अच्छा लगा और सभी ने इस कार्यक्रम को मन से देखा और काफी सराहना की एवं कलाकारों को हर प्रस्तुति के पश्चात कुछ न कुछ पुरस्कार नगद दिया गया। विशिष्ट उपस्थिति अंतर्गत सरपंच पति भारत सिंह डुडवे क्षत्रिय राठौर समाज अध्यक्ष मुकेश अमूल्य चंद उपाध्यक्ष गणपतलाल रूपचंद राठौड़ के अलावा महिला मंडल अध्यक्ष मंजुला रमेशचंद राठौड़ की उपस्थिति भी रही। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में नवोदित गणेश उत्सव समिति के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम रात्रि 1 बजे तक चलता रहा और अंत में राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन गोवर्धन लाल राठौर द्वारा किया गया।