राष्ट्रीय पोषण आहार सप्ताह में टीकाकरण व हुई गोद भराई

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए उमरकोट से सरफराज खान की रिपोर्ट-
झकनवादा के समीप उमरकोट ग्राम में भारत शासन द्वारा चल रहे संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 1 से 7 सितम्बर से कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर उमा कुशवाह के नेतृत्व में पोषण जागरूकता रैली ग्राम में पोषण विधिता के बारे में दस्तक टीकाकरण एवं स्वस्थ्य भोजन सामग्री को उपयोग, किचन गार्डन लगाना स्वास्थ्य एवं भोजन की जानकारी। इस दौरान गोदभराई रस्म एवं कन्या महाविद्यालय एवं विद्यालय में पोषण संबधित सलाह उपस्थित ग्राम उमरकोट के सरपंच मोहन डामोर, स्वास्थ्य विभाग से टीकरण सुपरवाइजर शम्भु राठौड़, शर्मा, स्टाफ नर्स, बाजु मेड़ा, आगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी खरे, कमला अमलियार, प्रमिला मकवाना आदि उपस्थित थे। गोद भराई कार्यक्रम में दवाई एवं पोषण सामग्री वितरित की गई।